सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में पुलिस ने स्पा से 11 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बीकानेर बायपास रोड पर चंदपुरा के पास रीना थाई स्पा में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इस पर सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने वहां छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को 11 युवक- युवतियां मिले। जब पुलिस ने वहां पूछताछ की तो सभी जोर-जोर से चिल्लाते हुए शोर मचाने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमावत,नवनीत गुर्जर,यामीन अली, सुनील जाट, घनश्याम धोबी, सरोज, अरसी, हीरा, टींकू, शाहनाज, अंजना को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार लड़कियां अलग— अलग राज्य की है।