15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां कोरोना से फिर एक मौत, 12 नए पॉजिटिव

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को भी एक की मौत के साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। मौत 58 वर्षीय एक महिला की हुई, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 24, 2020

राजस्थान में यहां कोरोना से एक की मौत, 12 नए पॉजिटिव

राजस्थान में यहां कोरोना से एक की मौत, 12 नए पॉजिटिव

(12 corona positive found in sikar. one died) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को भी एक की मौत के साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। मौत 58 वर्षीय एक महिला की हुई, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट, बुखार और सांस की तकलीफ से ग्रसित थी। वहीं, शुक्रवार को मिले 12 कोरोना पॉजिटिव में से 11 सीकर शहर और एक पिपराली ब्लॉक से मिला। जिनके उपचार के साथ स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग और प्रभावित इलाकों में सर्वे का काम किया।

यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 11 और पिपराली क्षेत्र में एक नया कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। इनमें चार महिलाएं और सात पुरूष है। पांच क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं एक प्रवासी है जो अन्य राज्य से आया है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड छह में 50 वर्षीय महिला, वार्ड 39 में 78 वर्षीय महिला, वार्ड 53 में 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। वार्ड 27 में 52 वर्षीय, वार्ड 53 में 32 वर्षीय ,वार्ड 53 में 57 वर्षीय, शेखपुरा में 20 वर्षीय, वार्ड सात में 47 वर्षीय और 32 वर्षीय तथा नेहरू पार्क क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी तरह पिपराली क्षेत्र के गांव दादिया में बैंगलुरू से आया 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।


52 हजार 136 सैंपल लिए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के अब तक 52 हजार 136 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 50 हजार 134 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 845 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 714 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 121 उपचाराधीन है। अभी 876 सैम्पल की जांच जारी है। शुक्रवार को जिलेभर में 758 सैम्पल लिए गए है।