
कोरोना ने फिर पार किया शतक, एक परिवार में 17 पॉजिटिव
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हालांकि इसकी वजह रविवार को जिले से कम सैंपल लेना रहा। रविवार को जिलेभर से 168 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए थे। जिनकी जांच के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। वहीं, विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को 46 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद सीकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा जहां बढ़कर 4 हजार 697 पहुंच गया। वहीं, स्वस्थ मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3 हजार 960 पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना के अब 701 मरीज है। जिनका सांवली के कोविड सेंटर सहित विभिन्न जगहों पर उपचार चल रहा है।
यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दांतारामगढ़ से मिले। दांतारामगढ़ ब्लॉक में छह कोरोना मरीज सामने आए। इसके बाद सीकर शहर में तीन, पिपराली में दो तथा कूदन तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं।
507 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना जांच के लिए 507 नए सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच प्रक्रियाधीन है। विभाग के अनुसार जिले में अब तक 91 हजार 342 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 85 हजार 483 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
Published on:
05 Oct 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
