सीकर. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती गुरुवार को जिलेभर में आस्था व उल्लास से मनाई गई। इस दौरान जिलेभर में जगह- जगह रैली व समारोह के जरियेबाबा साहेब को याद किया गया। सीकर शहर में भीम सेना सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से विशाल रैली निकाली गई। जो फतेहपुर रोड स्थित खटीकान प्याऊ से रवाना होकर डाक बंगला, कल्याण सर्किल, जाटिया बाजार, पुराना अजमेर बस स्टैंड, दो नंबर डिस्पेंसरी होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंची। यहां अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नगर परिषद सभापति जीवन खां, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया सहित सैंकड़ों लोगों ने शिरकत कर बाबा साहेब को नमन किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब को सामाजिक एकता व विकास का प्रतीक बताते हुए उनके आदर्शों पर देश को मजबूत बनाने की बात कही। समारोह में 131 किलो का केक भी काटा गया।