सीकर. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के तत्वाधान में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत जिले के करीब 132 लोगों ने देहदान की घोषणा कर अनूठा कीर्तिमान रचा है। सभी नेे अपने आवेदन पत्र एसके मेडिकल कॉलेज में सौंपे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बीएल मील ने बताया कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, शेखावटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर व राजस्थान ब्लड डोनर ग्रुप की ओर से देहदान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें 15 दिनों में 132 लोगों ने देहदान का संकल्प लेकर मेडिकल कॉलेज में आवेदन पेश किया है। उन्होंने कहा कि देहदान की घोषणा के बाद उन्हें इस बात की खुशी है कि मरने के बाद भी उनकी देह सामाजिक हित में काम आएगी। इस दौरान देहदानकर्ता महिला संगीता ने भी देहदान को आवश्यक बताते हुए इस दान के लिए लोगों से अपील की।