19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां पुलिस जवान, तीन भाई बहन व लिपिक सहित 16 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को पुलिस कांस्टेबल, तीन भाई बहन व पीएचईडी विभाग के लिपिक सहित कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मिले।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 09, 2020

राजस्थान में यहां पुलिस जवान, तीन भाई बहन व लिपिक सहित 16 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में यहां पुलिस जवान, तीन भाई बहन व लिपिक सहित 16 कोरोना पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को पुलिस कांस्टेबल, तीन भाई बहन व पीएचईडी विभाग के लिपिक सहित कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सीकर शहर के 9, फतेहपुर के 3, पिपराली के 2 और खण्डेला व लक्ष्मणगढ के 1-1 मरीज शामिल है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 677 हो गया।

तीन भाई बहन सहित 9 पॉजिटिव


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 37 के मोहल्ला कुरैशियान में 21 वर्षीय युवक और वार्ड 40 के मोहल्ला कुरैशियान में 17 वर्षीय तथा वार्ड 30 में मुंबई से आया 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि वार्ड 16 के मोरी का बास में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 12 व 19 वर्षीय युवक तथा वार्ड 44 के देवीपुरा क्षेत्र से 42 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय युवती, उसका 12 वर्षीय भाई और 18 वर्षीय बहन कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को सांवली के डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएचईडी का लिपिक पॉजिटिव


सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि गुरूवार को खण्डेला के पीएचईडी के कार्यालय में कार्यरत 27 वर्षीय लिपिक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं लक्ष्मणगढ के नेछवा गांव में 35 वर्षीय युवक ,फतेहपुर के वार्ड 16 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 84 वर्षीय बुजुर्ग तथा वार्ड 31 में सूरत से आया 48 वर्षीय तथा ढाणी हाथीदान चारण रामगढ सेठान में जयपुर से आया 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। यह युवक नाहरगढ पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिपराली क्षेत्र के पलसाना गांव में बिहार से आया 60 वर्षीय और 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

41 हजार 917 सैंपल लिए


सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिलेभर से अब तक 41 हजार 917 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिनमें 40 हजार 99 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 894 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। गुरूवार को जिलेभर से 501 सैम्पल लिए गए। दांता क्षेत्र में 71, फतेहपुर ब्लॉक से 207, खण्डेला 19, कूदन 58, लक्ष्मणगढ 15, नीमकाथाना 6, पिपराली 67, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से दस और सीकर शहर से 48 सैम्पल लिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग