तीन भाई बहन सहित 9 पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 37 के मोहल्ला कुरैशियान में 21 वर्षीय युवक और वार्ड 40 के मोहल्ला कुरैशियान में 17 वर्षीय तथा वार्ड 30 में मुंबई से आया 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि वार्ड 16 के मोरी का बास में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 12 व 19 वर्षीय युवक तथा वार्ड 44 के देवीपुरा क्षेत्र से 42 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय युवती, उसका 12 वर्षीय भाई और 18 वर्षीय बहन कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को सांवली के डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएचईडी का लिपिक पॉजिटिव
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि गुरूवार को खण्डेला के पीएचईडी के कार्यालय में कार्यरत 27 वर्षीय लिपिक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं लक्ष्मणगढ के नेछवा गांव में 35 वर्षीय युवक ,फतेहपुर के वार्ड 16 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 84 वर्षीय बुजुर्ग तथा वार्ड 31 में सूरत से आया 48 वर्षीय तथा ढाणी हाथीदान चारण रामगढ सेठान में जयपुर से आया 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। यह युवक नाहरगढ पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिपराली क्षेत्र के पलसाना गांव में बिहार से आया 60 वर्षीय और 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
41 हजार 917 सैंपल लिए
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिलेभर से अब तक 41 हजार 917 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिनमें 40 हजार 99 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 894 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। गुरूवार को जिलेभर से 501 सैम्पल लिए गए। दांता क्षेत्र में 71, फतेहपुर ब्लॉक से 207, खण्डेला 19, कूदन 58, लक्ष्मणगढ 15, नीमकाथाना 6, पिपराली 67, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से दस और सीकर शहर से 48 सैम्पल लिए गए हैं।