30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की की छात्रा को खेत में ले जाकर पड़ौसी ने बनाया हवस का शिकार, रातभर साथ रखने के बाद सुबह छोड़ गया घर

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में अपने नाना के घर पढऩे आई छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
sikar news. rajasthan rape news. rape news. sikar crime news. sikar rape news nabalig rape news

16 साल की की छात्रा को खेत में ले जाकर पड़ौसी ने बनाया हवस का शिकार, रातभर साथ रखने के बाद सुबह छोड़ गया घर

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में अपने नाना के घर पढऩे आई छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने छात्रा को बहला-फुसला कर बुलाया और इसके बाद एक खेत में घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पीडि़त छात्रा का नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराकर परिजनों के साथ घर भेज दिया।
सदर थाना पुलिस के अनुसार नीमकाथाना कस्बे में ढाणी की एक छात्रा ने अपने परिजनों के साथ आकर उसके साथ बलात्कार होने की रिपोर्ट दी है। आरोप उसने पड़ोस में रहने वाले नामजद युवक पर लगाए हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का कहना है कि सात दिन पहले भूदोली निवासी रामचन्द्र ने उसको फोन कर बुलाया था। बहला-फुसला कर वह उसे नजदीकी खेत में ले गया और रात तक उसको जबरन वहां रखा। इसी दौरान उसने छात्रा के साथ बलात्कार किया और रात बीतने के बाद दूसरे दिन वह उसको उसके गांव छोड़ कर आ गया। इस दौरान उसने छात्रा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, जब मामला पुलिस के पास पहुंचने की सूचना आरोपी को लगी तो वह घर छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस उसके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है और आरोपी के घर वालों से पूछताछ में जुटी है।


इनका कहना
छात्रा की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करा लिया है।
कैलाशचंद मीणा, उपनिरीक्षक, नीमकाथाना सदर थाना।