17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बनेगी 1600 किमी लंबी सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 2031 करोड़ रुपए

सीकर. महीनों से सड़क प्रोजेक्ट्स के अनलॉक होने का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। केन्द्रीय सड़क निधि के तहत सरकार ने प्रदेश को 2031 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 19, 2021

राजस्थान में बनेगी 1600 किमी लंबी सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 2031 करोड़ रुपए

राजस्थान में बनेगी 1600 किमी लंबी सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 2031 करोड़ रुपए

सीकर. महीनों से सड़क प्रोजेक्ट्स के अनलॉक होने का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। केन्द्रीय सड़क निधि के तहत सरकार ने प्रदेश को 2031 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ व टोंक जिले को मिली है। जबकि सबसे कम राशि धौलपुर जिले के हाथ आई है। इस बजट से राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण के कार्य हो सकेंगे। यह बजट लगभग 1600 किलोमीटर सड़कों पर खर्च होगा। सरकार का दावा है कि 76 में से 29 सड़कों के कार्य इसी महीने शुरू हो जाएंगे। जबकि अन्य प्रोजेक्टों के काम सितम्बर महीने तक होंगे। शेखावाटी में सबसे ज्यादा बजट सीकर जिले को मिला है।


किस जिले में कितनी राशि होगी खर्च
अलवर: 70.74

चूरू: 80.06
जयपुर: 67.66

जोधपुर: 69.33
पाली: 56.26

कोटा: 59.26
बांसवाडा: 68.24

जालौर: 56.50
बीकानेर: 98.09

सीकर: 100.90
बूंदी: 117.48

झालावाड: 234.41
नागौर: 99.60

झुंझुनू: 79.00

हनुमानगढ़: 112.00
जैसलमेर: 35.40

उदयपुर: 53.38
भीलवाडा: 27.15

सिरोही: 21.20
राजसमंद: 18.60

चित्तौडगढ़: 19.13
प्रतापगढ: 15

भरतपुर: 34.18
बाडमेर: 37.60

दौसा: 49.75
धोलपुर: 8

करौली: 94
टोंक: 234.10

बांरा: 14.54
(राशि करोड़ में )


राशि को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज
राज्य सरकार की ओर दावा किया जा रहा है कि स्थानीय सरकार के प्रयासों से यह राशि सड़क मद में मिली है। जबकि भाजपा सांसदों का कहना है कि उनके प्रयासों से केन्द्र सरकार ने यह राशि दी है। राज्य सरकार जनता को भ्रमित कर झूठा श्रेय लेना चाहती है।

इनका कहना है

केन्द्रीय सड़क निधि के तहत होने वाले कार्यों की सूची मंत्रालय ने जारी कर दी है। प्रदेश में 76 प्रोजेक्टों के काम होने हैं। सीकर जिले को 100 करोड़ का बजट मिला है।
सुमेधानंद सरस्वती, सांसद, सीकर

सीकर में इन सड़कों के होंगे काम

सीकर जिले में इस प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों के कार्य होंगे। इसमें निम्मीजोधा-लक्ष्मणगढ़ सड़क शामिल है। इसके अलावा अजीतगढ़-श्रीमाधोपुर, हसामपुर-अजीतगढ़, जीणमाता-रलावता मार्ग व कूदन-दादिया मार्ग शामिल है। इन मार्गो की जिलेवासियों की ओर से कई महीनों से मांग उठाई जा रही थी।