20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

63 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 161 करेंगे प्लाज्मा डोनेट

राजस्थान के सीकर जिले में कोविड 19 से स्वस्थ हुए 161 जने अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को लिखित आशय पत्र दे दिया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 26, 2020

राजस्थान में यहां लगातार दूसरे दिन मिले 42 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में यहां लगातार दूसरे दिन मिले 42 कोरोना पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोविड 19 से स्वस्थ हुए 161 जने अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को लिखित आशय पत्र दे दिया है। एडीएम जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सीकर के 37, खण्डेला के 35, लक्ष्मणगढ़ के 30, श्रीमाधोपुर के 12, दांतारामगढ़ के 18, फतेहपुर के 14, नीमकाथाना के 13 व रामगढ़ शेखावाटी के कोरोना जंग जीत चुके 2 लोग प्लाजमा डोनेट करने को तैयार हुए हैं। जिनका ब्लड सैंपल लेकर आवश्यकतानुसार प्लाज्मा लिया जाएगा। उधर, जिले में बुधवार को फिर कोरोना के 63 नए मरीज मिले। वहीं, 105 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसके बाद सीकर जिले में अब के कुल कोराना मरीजों की संख्या 2773 व कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 2090 पहुंच गई।

आज यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर जिले में सबसे ज्यादा मरीज कूदन इलाके में मिले। यहां 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा फतेहपुर ब्लॉक से 12, सीकर शहर व पिपराली ब्लॉक से 9-9, खण्डेला ब्लॉक से 8, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से 6, ताथा दांतारामगढ़ ब्लॉक से 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

डेयरी व सैलून संचालक पॉजिटिव

खंडेला ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में सैलून संचालक व डेयरी संचालक के अलावा व्यापारी भी शामिल है। बीसीएमएचओ डॉ. नरेश पारीक ने बताया कि हैयर सैलुन व डेयरी संचालक बामनवास निवासी है। इसी तरह दायरा में पॉजिटिव आई महिला के पति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके क्लॉज कांटेक्ट में आने पर महिला संक्रमित हुई है।

बुधवार को लिए 825 सैम्पल

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 76 हजार 235 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 71 हजार 969 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1013 सैम्पल की जांच अभी प्रक्रियाधीन है। बुधवार को जिले से 825 नए सैम्पल लिए गए है। जिनमें दांता क्षेत्र में 77, फतेहपुर ब्लॉक में 211, खण्डेला ब्लॉक में 79, कूदन ब्लॉक में 19, लक्ष्मणगढ में 58, नीमकाथाना में 76, पिपराली ब्लॉक में 150, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मेें 77 तथा सीकर शहर मेें 79 सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए गए हैं।