26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18.90 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में निवेश राशी डेढ गुना करने के नाम पर 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 17, 2023

Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18 लाख 90 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Fraud: रुपए डेढ गुना करने का झांसा देकर परिचित ने ही ठगे 18 लाख 90 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में निवेश राशी डेढ गुना करने के नाम पर 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अमानीपुरा निवासी हरी प्रसाद पुत्र हनुमान परसवाल ने कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। जिसमें अपने पुराने परिचित पर ही निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


कंपनी में निवेश का दिया झांसा
दांतारामगढ़ थाने में दी रिपोर्ट में पीडि़त हरी प्रसाद ने बताया कि 2021 में जयपुर के जोबनेर का खतवाड़ी निवासी परिचित पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ दीपक पुत्र सागरमल उसके घर आया था। उसने अपनी किसी कम्पनी में रूपये डेढ गुना होने की बात कहते हुए निवेश का झांसा दिया। इसके लिए उसने अपने ही बैंक खाते में रुपए मंगवाए। पुराना परिचित होने से विश्वास में आकर उसने पुष्पेन्द्र के खाते में रूपये डालना शुरू कर दिया। विश्वास पक्का करने के लिए उसने शुरू में तो रुपए लौटाए, पर फिर ज्यादा रुपए निवेश करने का कहा। इस पर उसने अपने रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों से भी रुपये लेकर उसके बैंक खाते में डालना शुरू कर दिया। इस तरह उसके खाते में 2021 व 2022 में कुल 18 लाख 90 हजार रुपये जमा करवा दिए। लेकिन, कुछ समय बात ही जब रूपये वापस मांगे तो उसने बहाना बनाना शुरू कर दिया। ठगी की आशंका पर जब उसने 15 दिसंबर को जोर देकर कहा तो उसने रूपये देने से साफ मना कर दिया। दुबारा रुपए मांगने पर जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।

थाने व एसपी ने नहीं की कार्रवाई
रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद पीडि़त हरी प्रसाद ने 17 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ दांतारामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा, जहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उसने एक रिपोर्ट डाक से एसपी के पास भेजी। वहां भी कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट में वाद पेश किया। जिसके बाद इस्तगासे से थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।