18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल

यादवेन्द सिंह राठौड़ Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University result. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 16, 2023

Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल

Big News: 200 अंकों का पेपर 400 अंकों का बना सैकड़ों परीक्षार्थियों को किया फेल

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की लापरवाही लगातार विद्यार्थियों को दर्द दे रही है। सीकर व झुंझुनूं के 400 से अधिक सरकारी व निजी कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थिों को इस बार गलत तरीके से फेल कर दिया गया। विवि प्रशासन ने दो दिन पहले ही बीए अंतिम वर्ष का परिणाम जारी किया। इसमें लोक प्रशासन विषय के 200 अंकों के पेपर को 400 अंक का दिखाकर सैकड़ों विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री बता दिया है। जबकि नियमानुसार ये छात्र पास हैं। विवि ने बीए अंतिम वर्ष की ऑनलाइन अंकतालिका में पब्लिक एड विषय के दो पेपर को 200-200 अंकों का बताया गया है। जबकि यह पेपर 100-100 अंकों के ही हैं। दरअसल यूनिवर्सिटी ने जिस फर्म को रिजल्ट तैयार करने का टेंडर दे रखा है उसके परिणाम में लगातार चूक सामने आ रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को परिणाम सुधार के लिए विवि के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

पीजी में एडमिशन लेने में आएगी परेशानी :

शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट में खामियां छोड़ने के चलते विद्यार्थियाें को पीजी में अन्य यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने में देरी होगी। शेखावाटी यूनिवर्सिटी के बीए फाइनल इयर के स्टूडेंट्स राजस्थान यूनिवर्सिटी, डीयू दिल्ली, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर सहित अन्य प्रतिष्ठित विवि में प्रवेश लेने में परेशानी होगी।

13 हजार स्टूडेंट्स को जुलॉजी व बॉटनी में बताया अनुपस्थित

6 जुलाई को जारी बीएससी फाइनल इयर के परिणाम में सीकर व झुंझुनूं जिले की कॉलेजों के करीब 13 हजार विद्यार्थियों को जुलॉजी व बॉटनी के पेपर में अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया। विवि ने 2400 विद्यार्थियों का परिणाम भी रोक दिया था।

इन उदाहरणों से समझिए परेशानी :परिणाम में दिखाया सप्लीमेंट्री

श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा गुलाबी पुत्री खेमाराम के बीए फाइनल इयर में पब्लिक एड विषय में पहले पेपर में 67 व दूसरे में 52 अंक दे रखे हैं। यह अंक 200 के बजाय 400 में से अर्जित करना बता रखा है। जबकि कुल 600 में से उसके 343 अंक हैं, लेकिन पब्लिक एड में उसे सप्लीमेंट्री दिखा रखा है।

पास होने के बाद भी भविष्य पर सवाल :

मधु माधव महाविद्यालय, गौरिया के छात्र मनोज कुमार पुत्र कैलाश चंद कुमावत के बीए फाइनल इयर में लोक प्रशासन विषय में 100-100 अंकों के पेपर में फर्स्ट पेपर में 42 व सेकंड पेपर में 61 अंक आए हैं, जबकि अधिकतम अंक 400 दिखा रखे हैं। ऐसे में उसे पास होते हुए भी सप्लीमेंट्री दिखाया गया है।

200 में से 104 अंक, फिर भी दिखा दिया सप्लीमेंट्री

राजकीय कला महाविद्यालय, कटराथल सीकर के छात्र रमेश कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद के लोक प्रशासन में पहले पेपर में 100 में से 63 व सेकंड पेपर में 100 में से 41 अंक आए हैं। छात्र के ये अंक 200 के बजाय 400 में से दिखाकर सप्लीमेंट्री करार दे दिया गया है, जबकि वह पास है।

इनका कहना है

.मैं पिछले तीन दिन से बाहर हूं। मुझे इस बारे में जानकारी मिली है। बीए फाइनल इयर के परिणाम में पब्लिक एड में 200 के बजाय 400 अंकों क्लेरिकल मिस्टेक के चलते हुआ है।

डॉ. रविंद्र कटेवा, परीक्षा निदेशक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर