20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीटीआई भर्ती परीक्षा में एक ही किताब से 22 प्रश्न, उठे गंभीर सवाल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को हुई पीटीआई भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में सीकर के एक पब्लिकेशन की पुस्तक से कला व संस्कृति और इतिहास से जुड़े हुए 23 में से 22 सवाल पूछे गए है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Sep 28, 2022

पीटीआई भर्ती परीक्षा में एक ही किताब से 22 प्रश्न, उठे गंभीर सवाल

पीटीआई भर्ती परीक्षा में एक ही किताब से 22 प्रश्न, उठे गंभीर सवाल

सीकर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को हुई पीटीआई भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में सीकर के एक पब्लिकेशन की पुस्तक से कला व संस्कृति और इतिहास से जुड़े हुए 23 में से 22 सवाल पूछे गए है। इस मामले में पीटीआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड की साख पर भी सवाल खड़े किए है। इससे पहले हुई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इस पुस्तक से काफी प्रश्न पूछे जा चुके हैं। पिछले सालों में हुई प्रथम श्रेणी व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, छात्रावास अधीक्षक और महिला पर्यवेक्षक सहित अन्य भर्तियों में सीकर के कई प्रकाशकों की पुस्तकों से सवाल पूछे जा रहे हैं। इधर, अभ्यर्थियों ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत के मामल में छूट देने की मांग की गई।

पुस्तक से यह प्रश्न पूछे गए

नाथ पब्लिकेशन की पुस्तक राजस्थान कला एवं संस्कृति के पेज संख्या 26 से पीटीआई भर्ती में पूछा गया कि किस मंदिर को हाड़ौती को खजुराहो कहा जाता है। पुस्तक के पेज संख्या 32 से पूछा गया कि राजस्थान कि किस सभ्यता को ताम्रसंचयी के नाम से जाना जाता है। पुस्तक के पेज संख्या 133 से चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्व कलाकार है। इसके अलावा पीटीआई भर्ती परीक्ष्ज्ञा में प्रश्न संख्या 10, 16, 18, 19, 29, 30, 31, 32, 33, 36, 39, 48, 49, 56, 57, 65, 72, 73, 83 व 90 भी इसी पुस्तक से पूछे गए।

बेरोजगारों ने यह उठाए सवाल

इस मामले में बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड के प्रश्न पत्र के स्तर को लेकर भी आरोप लगाए है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र तय करने में ज्यादा मेहनत नहीं की जा रही है। इस वजह से सीधे विभिन्न पब्लिकेशन की पुस्तकों से पूरा प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने पीटीआई भर्ती के दूसरे प्रश्न पत्र में भी एक ही गाइड से 55 फीसदी से ज्यादा पूछे जाने के भी अरोप लगाए है। इससे पहले भी कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं में ऐसा हो चुका है।

इनका कहना है:
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हजारों पब्लिशर्स की पुस्तक बाजार में आती है। खुद उस पब्लिकेशन को भी पता नहीं होता कि उसकी पुस्तक से इस परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को इस तरह के मामलों से भ्रमित नहीं होना चाहिए।

आशीष शर्मा, अध्यापक सीकर