
एसपी ऑफिस के कर्मचारियों सहित 254 कोरोना पॉजिटिव
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। बुधवार को भी कोरोना ने एसपी ऑफिस के 6 कर्मचारियों व 4 स्वास्थकर्मियों सहित 254 नए लोगों को चपेट में ले लिया। इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 825 हो गई। इस बीच सात पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर शहर में 29, फतेहपुर ब्लाक में 15, खण्डेला ब्लॉक में 27, कूदन ब्लॉक में 13, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 3, नीमकाथाना ब्लाक में 73, पिपराली ब्लॉक में 6, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 4 व दांता ब्लॉक में सर्वाधिक 84 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर उपचार की कवायद शुरू कर दी गई है।
98 मरीजों में कोरोना के लक्षण
सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि जिले में मिले 254 मरीजों में से 98 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जबकि 26 जने कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 8 बाहरी क्षेत्रों से, 93 रेंडम सेम्पलिंग में ,5 यात्रा करने से पहले ओर बाद की जांच,2 ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3 लाख 83 हजार 259 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 31 हजार 854 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 30 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में1671 सैम्पल लिए गए। जिसके बाद अब कुल 2284 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।
27 हजार 822 ने लगवाया टीका
इधर, जिले में जारी कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के 27822 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि इस दौरा 13587 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 10954 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) 3281 लोगों ने लगवाई। 15 से 18 आयु वर्ग के भी 11250 किशोरों को बुधवार को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।
Published on:
12 Jan 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
