16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े बने एक-दूजे के हम सफर

-नीमकाथाना में अनुसूचित जाति समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ-कस्बेवासियों ने बारात पर जगह-जगह की पुष्प वर्षा

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 14, 2022

विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े बने एक-दूजे के हम सफर

विवाह सम्मेलन में 26 जोड़े बने एक-दूजे के हम सफर

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में डॉ.भीमराव अम्बेडकर कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय के खेल मैदान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 26 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी चुना। विवाह के दौरान संस्था की ओर से वर-वधुओं को उपहार में गृहस्थी का सामन भेंट किया गया। विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर व वधू पक्ष के लोग पहुंचने लगे। अलग अलग मंडपों में हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रश्में संपन्न कराई गई। वधू पक्ष के परिजन ने अपनी लाड़ली को भींगी पलकों के साथ विदा किया। इससे पूर्व सुबह 11 बजे करीब सुभाष मंडी पुराना बस स्टैंड से 26 दूल्हों की बारात को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड समिति अध्यक्ष व विधायक सुरेश मोदी व समिति पदाधिकारियों ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बे में जगह-जगह कई सामाजिक संगठनों ने सामूहिक बारात पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बारात कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई विवाह स्थल राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय खेल मैदान में पहुंची। जहां आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक सुरेश मोदी, पूर्व राज्यमंत्री प्रेमसिंह बाजोर, वरिष्ठ नेता राजेश भाईड़ा, विवि पूर्व अध्यक्ष विनोद जाखड़, केशवराय पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, पूर्व आरपीएस निरंजन आल्हा, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज मरोडिया, आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, पीसीसी प्रदेश सचिव फूलसिंह ओला, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, मनोज घुमरिया सहित राज्य एंव क्षेत्रीय स्तर के जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बाद में प्रत्येक जोड़े को मंच पर बुलाकर वरमाला की रस्म अदा करवाई गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में हजारों लोग शामिल हुए। जिसमे सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि समाज को खर्चीली शादियों से बचकर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देना चाहिए। दलित समाज एकता के सूत्र में बंधकर, जो कार्यक्रम किया है वह प्रेरणादायक है। उन्होने कहा कि जाती धर्म के नाम पर जो दंगे हो रहे है इससे देश का विकास संभव नहीं है। विधायक मोदी ने सभी नवविवाहित जोड़ो को बधाई दी और कहा कि समिति ने जो यह बिड़ा उठाया है, जो पुण्य का कार्य है। बारातियों ने डीजे व बैंड की धुन पर खूब डांस किया। पंडाल में मौजूद लोगों ने दूल्हे-दुल्हन पर फ ूल बरसाए और तालियां बजाकर उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद वर-वधू पक्ष के लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। क्षेत्र के कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने शाही बारात स्वागत कार्यक्रम रखा। मंच का संचालन डॉ देवी सहाय वर्मा ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष किशोर सिंगल, सयोंजक राजेन्द्र मेहरानियां, सह सयोंजक कपिल देव पुरानाबास, महासचिव कैलाश वर्मा, उमेश मुंडोतिया, रोशन मुंडोतिया, ख्याली राम मरोडिया, देवेंद्र मेहरड़ा, शिवनारायण मेहरड़ा, बनवारी लाल वर्मा, सचिव अमिताभ झालरा, चांदमल मेघवंशी, प्रवक्ता जुगल किशोर, नेमी चंद, बृजलाल कि़लानिया, हरेंद्र किलानिया सहित समिति के अनेक पदाधिकारियों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी संभालकर सम्मेलन को सफल बनाया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को देखते हुए प्रशासन व पुलिस सुबह से ही मुस्तैद नजर आए। अधिकार मोर्चा प्रमुख रोशन मुंडोतियां ने अतिथियों को राजस्थान विधानसभा में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी।

इन भामाशाओं ने दिया सहयोग
नीमकाथाना. सम्मेलन में भामाशाह मनोज घुमरिया ने 2,51000 हजार, प्रेमसिंह बाजोर 1 लाख, महेंद्र मंडिया 71 हजार, नारायण लाल, शंकरलाल वर्मा, महेंद्र मधुकर ने 65000 हजार तथा विधायक सुरेश मोदी, डॉ एस आर दायमा, बनवारी लाल सिंघल, बनवारीलाल, निर्मला देवी, कैलाश वर्मा, रामनिवास सुरेला, राजेश भाईडा, दौलत राम गोयल, डॉ चेतराम रायपुरिया, पीसीचौल्डा, मामचंद रायपुरिया ततारपुर, किशनलाल महराणिया, डॉ एस कुमार मीणा, दौलत मीणा, जेपी लोढ़ा, राजेंद्र शर्मा, शहीद वीरांगना कविता समोता, सुरेंद्र खरबास आदि ने 51000 रुपए का सहयोग दिया।