
Video: पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 3 गिरफ्तार
रींगस. लाखनी गांव के माणा बाबा जोहड़ में एक पेड़ के नीचे बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को रींगस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोग अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने टीमें बनाकर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर बदमाश खेतों की तरफ भगाने लगे। एएसआइ रंगलाल ने कैम्पर गाड़ी को रुकवाना चाहा तो दो बदमाशों ने हाथों में पिस्टल लहराकर गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पुलिस जीप को टक्कर मारने का प्रयास करते हुए गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस ने खेतों में घेरकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिए।
पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों की गाड़ी के टायर पर फायर करके आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस के लगातार पीछा करने पर आरोपी एक ढाणी में कैम्पर को छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने घेरा देकर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी राजेश सामोता उर्फ राजू सामोता पुत्र रामेश्वरलाल, शुभम चौधरी उर्फ चंदू पुत्र हजारीलाल जाट निवासी श्याम सिंह वाली ढाणी मऊ, राजवीर सिंह पुत्र किरण सिंह राजपूत निवासी बड़ावाली ढाणी लाखनी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक पिस्टल का कारतूस, एक बारह बौर गन, एक बारह बोर गन का फायर किया हुआ कारतूस, एक लोहे की पाईप व बिना नम्बरी कैम्पर गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि तीन आरोपी दबोचे गए व दो अन्य आरोपी रेलवे लाइन के सहारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
टायर फटने के बाद भी दौड़ाते रहे कैंपर गाड़ी
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास करके आरोपी जब भागने लगे तो थानाधिकारी ने सर्विस रिवाल्वर से आरोपियों की कैंपर गाड़ी के पीछे के टायर पर फायर किया। टायर फटने के बाद भी आरोपी गाड़ी को लाखनी मोड़, कोटडी धायलान होते हुए रेलवे लाइन की ओर भागे। रास्ता खराब होने पर आरोपी गाड़ी को छोड़कर फरार होने में थे।
Published on:
19 May 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
