23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच पद के लिए 320, वार्ड पंचों के लिए 974 ने भरा फार्म

पंचायतीराज चुनाव के लिए द्वितीय चरण में सरपंच पद के लिए 30 ग्राम पंचायतों में 320 एवं 374 वार्ड पंचों के लिए 974 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हंै

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 24, 2020

सरपंच पद के लिए 320, वार्ड पंचों के लिए 974 ने भरा फार्म

सरपंच पद के लिए 320, वार्ड पंचों के लिए 974 ने भरा फार्म

सीकर/ सुरेरा. पंचायतीराज चुनाव के लिए द्वितीय चरण में सरपंच पद के लिए 30 ग्राम पंचायतों में 320 एवं 374 वार्ड पंचों के लिए 974 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हंै। ग्राम पंचायत खूड़ में सरपंच पद के लिए 17, वार्ड पंच के लिए 43, करणपुरा में सरपंच पद के लिए 10, वार्ड पंच के लिए 18, बानूडा सरपंच पद के लिए 10, वार्ड पंच के लिए 38, सुलियावास में सरपंच पद के लिए 14, वार्ड पंच 25, मुण्डियावास में सरपंच 7, वार्ड पंच 28, रूपगढ़ में सरपंच पद के लिए 4, वार्ड पंच के लिए 37, दुधवा में सरपंच पद के लिए 14 , वार्ड पंच के लिए 31, खोरा में सरपंच पद के लिए 7, वार्ड पंच के लिए 27, मगनपुरा में सरपंच पद के लिए 12, वार्ड पंच के लिए 19, बाय में सरपंच पद के लिए 6, वार्ड पंच के लिए 23, लिखमा का बास में सरपंच पद के लिए 13, वार्ड पंच के लिए 22, पचार में सरपंच पद के लिए 11, वार्ड पंच के लिए 55, चैनपुरा में सरपंच के लिए 10, वार्डपंच के लिए 27, खाचारियावास में सरपंच पद के लिए 8 , वार्ड पंच के लिए 52, बनाथला में सरपंच के लिए 8 वार्ड पंच के लिए 19, बाज्यावास में सरपंच पद के लिए 9, वार्डपंच के लिए 22, मोटलावास में सरपंच पद के लिए 7, वार्डपंच के लिए 43, दांता में सरपंच पद के लिए 8, वार्डपंच के लिए 93, रामगढ़ में सरपंच पद के लिए 6, वार्ड पंच के लिए 46, धोलासरी में सरपंच पद के लिए 13,वार्डपंच के लिए 32, भारीजा में सरपंच पद के लिए 19, वार्डपंच के लिए 25, सुरेरा में सरपंच पद के लिए 15, वार्डपंच के लिए 26, मण्डा (सुरेरा) सरपंच पद के लिए 9, वार्डपंच के लिए 32, कांकरा मे सरपंच पद के लिए 15, वार्डपंच के लिए 25, राजपुरा में सरपंच पद के लिए 13 ,वार्ड पंच के लिए 23, डांसरोली में सरपंच पद के लिए 13, वार्ड पंच के लिए 18, मेई में सरपंच पद के लिए 15, वार्डपंच के लिए 24, चक में सरपंच पद के लिए 7,वार्ड पंच के 36, कुली में सरपंच पद के लिए 11, वार्ड पंच के लिए 33, करड में सरपंच पद के लिए 9, वार्ड पंच के लिए 32 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि 24 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 10 बजे से की जाएगी। नाम वापसी का समय 24 सितम्बर (गुरूवार) को अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लडऩे वाले अभ्र्यथियों की सूची का प्रकाशन 24 सितंबर को नाम वापसी के बाद जारी कर दी जाएगी। दो अक्टूबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 3 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 4 अक्टूबर को उप सरपंच का चुनाव होगा।

चुनाव को लेकर कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
सीकर. जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट से कहा है कि चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में करवाए। वे बुधवार को जिला परिषद सभागार में सैक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मतदान केन्द्र पर मास्क,सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी सहित कोविड़-19 की गाइड़ लाईन की पालना करें। पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच, वार्ड पंचों के चुनाव के लिए 120 के करीब सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है, जिनकों अलग-अलग चरणों में नियुक्ति दी जाएगी।


एक पंचायत में आठ से दस रहेगी ईवीएम

सरपंच चुनाव के लिए प्रत्येक पंचायत पर आठ से दस ईवीएम रहेगी। हर बूथ की दो मशीन तैयार हो रही है। इसके अलावा एक मशीन पंचायत पर रिर्जव रखी जाएगी। इसके अलावा कुछ मशीन संबंधित एसडीएम के पास बिना तैयार की हुई रखी जाएगी, जहां तत्काल आवश्यकतानुसार 10 मिनट में तैयार कर कहीं भी भेजी जा सकती है।