25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सीकर में 4 करोड़ की चोरी से मचा हड़कंप, तीन युवक और एक महिला ने दिया वारदात को अंजाम…

सीकर जिले में चोरों में न पुलिस का भय है न ही पकड़ जाने का।  इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर करीब चार करोड़ रुपए का माल चोरी कर ले गए।

3 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Aug 04, 2017







सीकर.

सीकर जिले में चोरों में न पुलिस का भय है न ही पकड़ जाने का। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत छह माह में 441 वारदात कर डाली। इन वारदातों में चोर करीब चार करोड़ रुपए का माल चोरी कर ले गए। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष पिछले छह माह में महज 320 वारदात हुई है। पिछले वर्ष के छह माह के मुकाबले इस वर्ष 121 वारदात हुई है। चोर पिछले इस वर्ष की तुलना में दो गुना कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

शहर मे आधा दर्जन से अधिक चोरियां


सीकर शहर में गत दो माह में ही आधा दर्जन से अधिक दिन-दहाड़े बड़ी चोरियां हुई है। शहर के विनायक कॉलोनी, चरण सिंह कॉलोनी, लाल सिंह कॉलोनी, नवलगढ़ रोड क्षेत्र से चोर दिन दहाड़े वारदात कर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। शहर के स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान में करीब छह लाख रुपए के मोबाइल चोरी होने के मामले में गिरोह की पहचान के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस टीम बिहार और नेपाल तक जाकर खाली हाथ वापस आ गई। दूसरे मामलों की स्थिति भी कमोबेश एेसी ही है।

Must read:

सीकर: अब दुकान और थड़ी-ठेलों पर किया ऐसा काम तो हो सकती है जेल, आप भी हो जाए सतर्क, प्रशासन ने जारी किए निर्देश...


कच्छा-बनियान गिरोह की दहशत


सीकर में बाहर के चोर गिरोह के सक्रिय होने की आहट कई बार पुलिस तक पहुंची है। दो माह पहले राधाकिशनपुरा क्षेत्र में कच्छा-बनियान गिरोह के लोगों को भी बे-खौफ घूमते देखा गया था। इसके अलावा एक घर में संदिग्ध महिला को भी रैकी करते देखा गया था। चोरी की कई वारदातों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई।

इधर, पांच लाख के जेवरात और नकदी पार


शहर में खाकी की कमजोर पकड़ से बे-खौफ हुए चोरों फिर दिन-दहाड़े वारदात कर डाली है। शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र से गुरुवार को चोर दिन-दहाड़े सूने मकान से करीब पांच लाख रुपए के जेवरात व एक लाख रुपए से अधिक की नकदी ले गए।

Must read:

कड़वे प्रवचन: धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वाला इस्लाम नहीं हो सकता...

दीवार फांदकर घुसे...


वारदात कानाराम मेघवाल के मकान में हुई। कानाराम झुंझुनूं के जलदाय विभाग में डिविजनल एकाउंटेट के पद पर कार्यरत्त है। उनकी पत्नी विमला देवी यहां आरसीएस कार्यालय में प्रसाविका पद पर कार्यरत्त है। कानाराम, उनकी पत्नी सुबह करीब नौ बजे ड्यूटी पर चले गए। उनकी पुत्री भी लक्ष्मणगढ़ चली गई। चोर घर की दीवार फांदकर अन्दर गए। चोरों ने मकान में तीन कमरों के तालें तोड़े और अलमारी व बेड में रखे करीब पांच लाख रुपए के जेवरात व एक लाख से अधिक की नकदी निकाल कर ले गए। कानाराम की पत्नी करीब दो बजे वापस आई तो वारदात का पता चला।


तीन युवक और एक महिला ने की वारदात


शास्त्री नगर में सूने मकान में चोरी की वारदात के बाद पुलिस को पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी में चोर दिखाई दे रहे हैं। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि वारदात को तीन युवक व एक महिला ने अंजाम दिया है। तीनों युवकों की उम्र करीब 20 वर्ष है। पहनावे से वे बावरियां जाति के दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

Must read:

शेखावाटी में 800 करोड़ का निवेश सरकारी वादों में डूबा, युवाओं के सपने एक बार फिर बने सपने...

संबंधित खबरें

रैकी के बाद वारदात


मौके की स्थिति से माना जा रहा है कि चोरों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। चोरों को कानाराम व उसकी पत्नी के ड्यूटी जाने की जानकारी थी। एेसे में उन्होंने वारदात को दिन में करीब 12 बजे अंजाम दिया है। वारदात के दौरान पूरे घर की आराम से तलाशी ली है। अलमारियों के साथ घर के पलंग के बॉक्स व अन्य सामान को भी बिखेर कर तलाशी ली है। कानाराम ने बताया कि चोर पांच तोला वजनी सोने के दो हार, मिनी आड, चेन, अंगूठी, झूमर आदि जेवरात व नकदी ले गए।