
सीकर. नहाने के लिए अपने खातिर गर्म पानी कर उसे खुला छोडऩा एक मां को भारी पड़ गया। बाल्टी में भरे इस खौलते पानी को उसी के बच्चे ने खुद अपने ऊपर गिरा लिया। नर्म चमड़ी पर गर्म पानी सहन नहीं कर मासूम चिल्लाते हुए बिलबिला उठा। उसका चिखने की आवाज सुनकर मां दौड़ कर पहुंची तब-तक डेढ़ साल के इस बालक का शरीर 40 फीसदी तक जल चुका था। गंभीर रूप से घायल बच्चे को एसके अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिसके उपचार में चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार खेड़ी दंतुजला की सुनिता ने नहाने के लिए गर्म पानी कर उसे बाथरूम के पास छोड़ रखा था। किसी के ध्यान नहीं देने पर उसका डेढ़ साल का लडक़ा विनोद खेलते-खेलते बाल्टी के पास आ पहुंचा। बाल्टी को पकडकऱ ज्योहीं खड़ा होने लगा तो बाल्टी पलट कर उसी के ऊपर आ गिरी।
गर्म पानी शरीर पर गिरने से वह चीखने लगा जब जाकर परिजनों ने उसे संभाला। उपचार के लिए उसे लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में लाया गया। स्थिति चिंताजनक होने पर यहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि हाथ-पैर व मुंह व शरीर का 40 फीसदी हिस्सा झुलस जाने पर बर्न वार्ड में भर्ती कर इसका इलाज किया जाएगा।
Published on:
03 Jan 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
