
naitik bansal
सीकर. शहर में बाहर से आने व जाने वाले सभी लोगों की हलचल रिकॉर्ड करने के लिए करीब 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि इन सबका रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद रहे। पुलिस के शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के लिए 37 प्रमुख स्थानों को चिंह्ति कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। यहां लगने वाले कैमरे शहर के आस-पास का 12 किलोमीटर का एरिया कवर कर करेंगे। जानकारी के अनुसार कैमरों को कंट्रोल रूम से जोडऩे के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने का काम अंतिम चरण में है। कैमरे जहां फाइबर केबिल के जरिए कनेक्ट नहीं होंगे तो वहां वाईफाई से इन्हें जोड़ा जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह के अनुसार 400 सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस कंट्रोल नियंत्रण में एक नया आधुनिक कंट्रोल रूम अलग से स्थापित किया जाएगा। ताकि एलइडी लगाकर घटने वाले घटनाक्रम को देखा जा सके और कैमरें में कैद फुटेज के आधार पर अपराध करने वाले को पकड़ा जा सके।
नाइटविजन होंगे कैमरे
शहर में पिपराली सर्किल, जाटिया बाजार, तापडिय़ा बगीची, बजरंग कांटा, राणी सती तिराहा, डिपो तिराहा, रीको तिराहा, बस डिपो, नानी गेट, चांदपोल गेट व दूजोद गेट के पास लगने वाले कैमरे नाइटविजन होंगे। ताकि दिन के अलावा शहर में रात को प्रवेश करने वाले भी कैमरे की जद से बच नहीं पाएं और उनकी गतिविधि भी आसानी से रिकॉर्ड की जा सके। इसके अलावा अलग से कन्ट्रोल रूम बनेगा।
बनाएंगे पांच मीटर चौड़ी फायर लाइन
सीकर. जिले के वन क्षेत्रों मेंआग की घटना को रोकने के लिए लगभग 5 मीटर चौड़ी फायर लाइन बनाई जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन समुह की बैठक में किया गया। बैठक में उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि गर्मी के मौसम मे आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। इसे देखते हुए वन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने एसई विद्युत को जिले में अवैध चल रही आरा मशीनों को विद्युत कनेक्शन काटने और तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीएफओ ने बताया कि जिले में मोरों की मृत्यु को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
26 May 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
