16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां कोरोना का सबसे बड़ा अटैक एक की मौत के साथ 42 नए कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के सीकर जिले में आज कोरोना वायरस का सबसे बड़ा अटैक हुआ। जिले में एक की मौत के साथ कोरोना के 42 मरीज एक साथ सामने आए। जिनमें से 27 शहर के रेलवे स्टेशन स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 23, 2020

राजस्थान में यहां कोरोना का सबसे बड़ा अटैक एक की मौत के साथ 42 नए कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में यहां कोरोना का सबसे बड़ा अटैक एक की मौत के साथ 42 नए कोरोना पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज कोरोना वायरस का सबसे बड़ा अटैक हुआ। जिले में एक की मौत के साथ कोरोना के 42 मरीज एक साथ सामने आए। जिनमें से 27 शहर के रेलवे स्टेशन स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव की इसी के साथ कुल संख्या 833 हो गई है। इनमें से 711 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 113 उपचाराधीन है। गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिले सभी 42 लोगों का भी उपचार शुरू कर प्रभावित इलाकों में सर्वे और सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर में 21, पिपराली क्षेत्र में छह, कूदन ब्लाक में चार, श्रीमाधोपुर व खण्डेला ब्लॉक मेें तीन-तीन, लक्ष्मणगढ और नीमकाथाना ब्लॉक में दो-दो तथा दांता क्षेत्र में एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

यहां मिले पॉजिटिव

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि दांता ब्लॉक के मानडोली गांव में सर्जरी करवाने के लिए जयपुर गया आठ साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसे जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती किया गया है। इसी तरह खण्डेला ब्लॉक के गुलाब बाग बरसिंहपुरा रोड मेहरों की ढाणी में 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता तथा बालू वाली ढाणी में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आया 30 वर्षीय युवक और 26 वर्षीय उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। युवक बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इसी तरह लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड 11 में सूरत से आया 51 वर्षीय युवक और 47 वर्षीय उसकी पत्नी तथा नीमकाथाना कस्बे के वार्ड 32 में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 17 वर्षीय युवती और अभय कॉलोनी क्षेत्र में 52 वर्षीय युवक रैण्डम सैम्पल में कोरोना पॉजिटिव मिला है। कूदन क्षेत्र के गांव फतेहपुरा सिहोट में 10 वर्षीय बच्ची, किरडोली गांव के वार्ड में 25 वर्षीय युवक, खोरी मनडावरा में 35 वर्षीय युवक और खाखोली गांव में 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, श्रीमाधोपुर क्षेत्र के दीप की ढाणी रींगस के वार्ड 20 में 25 वर्षीय, श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड एक में 25 वर्षीय और वार्ड 14 में 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।

शहर में यहां मिले मरीज
सीकर शहर के वार्ड सात में 25 वर्षीय युवक और वार्ड 35 के शेखपुरा मोहल्ला में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 40 में 23 वर्षीय, वार्ड 26 में 25 वर्षीय, पोलो ग्राउण्ड क्षेत्र में 20 वर्षीय, वार्ड 23 में 22 वर्षीय ,वार्ड 56 में 28 वर्षीय , वार्ड नौ में 21 वर्षीय, वार्ड 59 में 14 वर्षीय, वार्ड 26 में 22 वर्षीय, वार्ड 35 में 32 वर्षीय और वार्ड 15 में 25 वर्षीय युवक कोरोना पीडि़त पाया गया है। नला का बालाजी आदर्श विहार क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 35 में 65 वर्षीय महिला, पायनियर अस्पताल के पास 26 वर्षीय युवक और राधाकिशनपुरा क्षेत्र में 33 वर्षीय और वार्ड 37 में 20 वर्षीय युवती और 16 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय बच्ची, 11 और तीन वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसी तरह पिपराली क्षेत्र के गांव चैनपुरा दादली गांव में 24 वर्षीय युवक और 23 वर्षीय युवक, सनवाली चंदपुरा गांव में 22 वर्षीय युवक, नुरानी मस्जिद अमरदास बगीची पिपराली क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक, बधाला की ढाणी पलसाना में 30 वर्षीय युवक और गोविंदपुरा में 45 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। इनमें से पांच जने क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं।

जयपुर में उपचाराधीन रोगी की मौत
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जयपुर के आरयूएसएच में भर्ती कोरोना वायरस पीडित 65 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गया। बुजुर्ग सीकर शहर का निवासी था। जो कई बीमारियों से पीडि़त था।