24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर व झुंझुनूं के 1133 नहीं अभी केवल 496 गांवों को ही मिलेगा सतही पेयजल

इंदिरा गांधी मुख्य नहर आरडी-103 से जुड़ा मामलासंकट बढ़ने पर बाद में नहर से जलदाय विभाग के उच्च जलाशयों से जोड़कर की जा सकती है पेयजल की पूर्तिआरडी-103 प्रोजेक्ट की रिपोर्ट में शामिल 637 गांव जलदाय विभाग के अन्य प्रोजेक्ट्स में भी थे शामिल केंद्र सरकार की जांच टीम ने इन गांवों को अलग कर मांगी फिर से तकनीकी रिपोर्ट

3 min read
Google source verification
सीकर व झुंझुनूं के 1133 नहीं अभी केवल 496 गांवों को ही मिलेगा सतही पेयजल

सीकर व झुंझुनूं के 1133 नहीं अभी केवल 496 गांवों को ही मिलेगा सतही पेयजल

लगातार बढ़ती पेयजल समस्या के बीच सीकर एवं झुंझुनूं जिले के 1133 गांव एवं ढाणियों को मिलने वाले सतही पेयजल की आस भी अभी तक अटकी हुई हैं। जिले में लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर के लिए कुंभाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना के अलावा जिले के अन्य ब्लॉकों में सतही पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी मुख्य नहर आरडी-103 का काम जारी हैं। लेकिन आरडी 103 एवं जलदाय विभाग की विभिन्न पेयजल योजनाओं में सीकर व झुंझुनूं जिले के 637 गांवों को एक साथ शामिल कर लिया गया। राज्य सरकार ने आरडी-103 प्रोजेक्ट के प्लान को स्वीकृत भी कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार की जांच टीम ने इन गांवों को अलग कर एक बार फिर से तकनीकी आधार पर रिपोर्ट मांगी है। हालांकि परियोजना के माध्यम से जिलेभर में सतही पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। फिलहाल केवल सीकर से 340 और झुंझुनूं के 156 गांवों को ही सतही पेयजल उपलब्ध होगा। भविष्य में पेयजल की कमी महसूस होने पर सतही पेयजल की लाइन जोड़ दी जाएगी।

जिले में फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र
लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में चालू वृहद पेयजल परियोजना को रेटोफिटिंग कर हर घर नल के माध्यम से 298 गांवों में करीब 89129 नल कनेक्शन दिए जाएंगे। योजना के कार्य की अनुमानित स्वीकृति 457.72 करोड़ रूपए है। योजना के कार्यों की निविदा का काम प्रगति पर है। जिले में गिरते भूजल स्तर एवं पानी की खराब गुणवत्ता के मध्यनजर पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत 6 विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खंडेला, दांतारामगढ़, धोद व सीकर के 7 शहर एवं 864 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

541 गांवों में स्वीकृत हुए जल जीवन मिशन के काम
जिले में 10 शहर एवं कुल 1179 आबाद ग्राम शामिल हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र भू-जल पेयजल स्त्रोतों पर आधारित हैं लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व नेछवा के 298 गांवों को छोड़कर 881 गांवों में से 541 गांव जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत हुए हैं। इधर, इंदिरा गांधी नहर के आरडी 103 नी ऑफटेक करते हुए सीकर जिले के 7 मुख्य कस्बे एवं 6 जनगणना कस्बों के 864 ग्राम एवं चिहिंत ढ़ाणियों शामिल है। झुंझुनूं जिले के 5 कस्बे, 269 ग्राम एवं चिहिंत ढ़ाणियों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 8798.42 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

श्रीमाधोपुर में 48 से 72 घंटे में पेयजल सप्लाई
वर्तमान में लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व रामगढ़ शेखावाटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को आंशिक रूप से सतही पेयजल परियोजना से भी लगभग 17-20 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इधर, शहरी जल प्रदाय योजनाओं से शहरी क्षेत्र में आठ कस्बों को 24 घंटे के अंतराल में तथा कस्बा श्रीमाधोपुर एवं खंडेला कस्बे में 48-72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं में जनता जल योजना एंव टीएसएस जल योजनाओं का संचालन एवं संधारण संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जा रहा हैं। जिले के 1162 गांवों में पाईप्ड योजना से 104, क्षेत्रीय जल योजना से 40, पंप व टेंक योजना से 216, टीएसएस योजना व जनता जल योजना से 594 और हैण्डपंप योजना से 208 गांव जुड़े हुए हैं। जिले में कुल 6 लाख 65 हजार 581 घर चिंहित किए हुए हैं।

1 लाख 18 हजार 426 घरों में हो गए नल कनेक्शन
वर्तमान में अब तक 1 लाख 18 हजार 426 घरों में नल कनेक्शन हो चुके हैं। ग्रामीण पाईप्ड योजनाओं के अलावा 541 गांवों की अनुमानित लागत 656.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं। जिले में कुल 864 ट्यूबवैल स्वीकृत हैं। जिनमें से 733 की खुदाई भी हो चुकी है। साथ ही जिले में कुल 207 एसआर टंकियां स्वीकृत हैं, जिनमें से 94 का काम चल रहा है। सीडब्ल्यूआर (जमीन पर बनी टंकियां) 241 स्वीकृत है, जिनमें से 128 पर काम चल रहा हैं। पाइप लाइन भी कुल 4512 किलोमीटर में से 1450 किलोमीटर डल चुका हैं। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजना फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ की योजना को रेट्रोफिट कर 457.72 करोड़ रूपए की संशोधित स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 298 गांवों में करीब 89129 घरों तक नल पहुंचाना प्रस्तावित है।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग