24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम के गले को चीरते हुए अंदर घुसा चाइनीज मांझा, निकालने के दौरान हाथ भी कटा

जानलेवा चाइनीज मांझे ( Chinese Manjhe ) से पांच साल के बच्चे का गला कट ( Throat Cut by Chinese Manjhe ) गया। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार दिया गया। घटना सालासर स्टैंड के पास रविवार शाम की है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jan 13, 2020

मासूम के गले को चीरते हुए अंदर घुसा चाइनीज मांझा, निकालने के दौरान हाथ भी कटा

मासूम के गले को चीरते हुए अंदर घुसा चाइनीज मांझा, निकालने के दौरान हाथ भी कटा

सीकर.

जानलेवा चाइनीज मांझे ( Chinese Manjhe ) से पांच साल के बच्चे का गला कट ( Throat Cut by Chinese Manjhe ) गया। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार दिया गया। घटना सालासर स्टैंड के पास रविवार शाम की है। पालवास रोड के निकट रहने वाले मनीष माथुर ने बताया कि उनके पांच साल के बेटे गर्वित कोबसंत विहार में डॉक्टर के पास लेकर गए थे। बाइक पर पीछे पत्नी मीनू देवी भी बैठी हुई थी। डॉक्टर के पास से लौटते समय सालासर बस स्टैंड के पास अचानक बच्चा चिल्लाने लगा। भीड़ होने के कारण बाइक काफी धीरे चल रही थी। वह काफी तेज रोने लगा। वे कुछ समझ नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने साइड में बाइक रोकी। उनकी पत्नी तुरंत उतर कर पास में आई। उन्हें चाइनीज मांझा तेजी से गले को चीरते हुए दिखाई दिया। उनकी पत्नी मीनूदेवी ने मांझे को पकड़ा तो उसका हाथ में एक इंच तक कट गया। उन्होंने मांझे को पकड़ कर तोड़ा। बच्चा काफी रो रहा था। गले में काफी गहरा घाव हो गया। गले से काफी खून निकल रहा था। तब वे पास में ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे और उपचार करवाया। घर पहुंचने के बाद पूरा परिवार परेशान हो गया।


हर 10 में से 7 पतंग में चाइनीज मांझा
दो दिन बाद मकर संक्रांति है। सुबह से लेकर शाम तक आसमान में पतंग उड़ती हुई दिखाई देने लगी है। हैरानी की बात है कि पुलिस व प्रशासन की ओर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर में हर 10 में 7 पतंगे चाइनीज मांझे से ही उड़ाई जा रही है। बाजार में चोरी छुपके चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। पांच दिन पहले नगर परिषद ने घंटाघर के पास व्यापारियों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने पर समझाइश भी की थी। उन्होंने भी चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया।


फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ से हो रही सप्लाई
सूत्रों के अनुसार फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में कई बड़े व्यापारियों ने स्टॉक कर रखे हैं। वहां से सीकर में माल आ रहा है। फतेहपुर में थानाधिकारी राजीव राहड़ ने चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने व्यापारी जितेन्द्र कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड 26 को गिरफ्तार कर मांझे की 350 चरखी बरामद की थी। इसके अलावा कोतवाली थानाधिकारी वीरेंद्र शर्मा व महावीर सिंह ने भी चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की थी।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग