
दो दिन में बिके 53 करोड़ के भूखंड, आज भी लगेगी बोली
सीकर. शहरवासियों के आशियाने के सपनों को शहरी सरकार ने पंख लगा दिए। तोदी नगर इलाके की दो दिन की नीलामी से परिषद को लगभग 53 करोड़ की आय हुई है। नीलामी को लेकर नगर परिषद में दो दिन से खरीददारों का मेला लगा हुआ है। मंगलवार को 38 भूखण्डों की नीलामी हुई। जिसमें सबसे महंगी बोली वसीमुद्ीन ने 51 हजार सात सौ छियासी रुपए की लगाई। इसके अलावा बी व सी ब्लॉक के भूखण्डों की औसत नीलामी 26 हजार से 42 हजार रुपए तक हुई। बुधवार को परिषद की ओर से बसंत विहार इलाके के भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। परिषद की नीलामी से तोदी नगर इलाके की जमीन के भावों में भी उछाल आ गया है। इलाके के सैकड़ों लोग अपने इलाके की नीलामी के भाव पता करने में आए। दो दिन की नीलामी में 66 भूखण्ड नीलाम हुए है। खास बात यह है कि कई भूखण्ड आरक्षित दर से आठ गुणा तक भी बिके है। बोली लगाने के लिए 20 से अधिक महिलाएं भी पहुंची है।
नीलामी से रियल एस्टेट कारोबारियों में उत्साह
त्योहारी सीजन में शहरी सरकार की ओर से की गई नीलामी से शहर के रियल एस्टेट कारोबारियों में भी उत्साह है। रियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि जिन परिवारों को नीलामी में तोदी नगर में भूखण्ड नहीं मिल सके उनसे सम्पर्क किया जाएगा। इसके लिए कई कंपनियों ने मंगलवार से ही बुकिंग शुरू कर दी।
कोरोना गाइडलाइन के दावे टूटे
नीलामी में शहरवासियों की भीड़ उमडऩे से कदम-कदम पर कोरोना गाइडलाइन के दावे टूटते हुए नजर आए। कई लोग बिना मास्क के भी घूमते रहे। वहीं पाण्डाल में सोशल डिस्टेंस भी नजर नहीं आया।
तोदी नगर को लेकर इसलिए क्रेज
तोदी नगर की नीलामी में नगर परिषद ने न्यूनतम दर छह हजार रुपए वर्ग निर्धारित की थी। लेकिन यहां 51 हजार रुपए वर्गगज तक भूखण्डों की बिक्री हुई है। मेडिकल कॉलेज के नजदीक व शहर की पॉश कॉलोनी होने की वजह से तोदी नगर में जमीन के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इनका कहना है
दो दिन की नीलामी से लगभग 53 करोड़ की आय हुई है। शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। बुधवार को बसंत विहार इलाके के भूखण्डों की नीलामी होगी। दोनों दिन की नीलामी में 66 भूखण्डों की बिक्री हुई है।
श्रवण कुमार विश्नोई, आयुक्त, नगर परिषद
Published on:
04 Nov 2020 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
