19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आरएएस परीक्षा-प्री 2023: 29 सेंटरों पर हुई कुल 9129 में से 5857 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

नवसृजित नीमकाथाना जिला में पहली बार हुई आरएएस प्री-परीक्षा प्रशासन व पुलिस के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरह से हो गई। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई परीक्षा के बीच प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह से कमान संभाले रखी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Oct 01, 2023

VIDEO: आरएएस परीक्षा-प्री 2023: 29 सेंटरों पर हुई कुल 9129 में से 5857 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

VIDEO: आरएएस परीक्षा-प्री 2023: 29 सेंटरों पर हुई कुल 9129 में से 5857 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

नीमकाथाना. नवसृजित नीमकाथाना जिला में पहली बार हुई आरएएस प्री-परीक्षा प्रशासन व पुलिस के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरह से हो गई। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई परीक्षा के बीच प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह से कमान संभाले रखी। जिले के29 केंद्रों पर कुल 9129 में से 5857 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 3272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह सेंटरों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इस दौरान लेट होने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिए जाने पर वे अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए अंदर जाने के लिए गुहार लगाते रहे। लेकिन नियमों में बंधे हुए अधिकारियों ने भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए अभ्यर्थियों को गेट से साइड में ही करवा दिया। इस इस दौरान राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज व गजानंद मोदी स्कूल सेंटर के बाहर गेट पर महिला अभ्यर्थी रोने लग गई थी। बाद में परिजन उनको समझाइश कर बिना परीक्षा दिलवाएं ही अपने साथ ले गए। ऐसा ही हाल एसएनकेपी महाविद्यालय में भी देखने को मिला। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश करने से पहले आधार कार्ड, परमिशन लेटर को चेक किया गया। वही पूरी बाजू पहनने वाले अभ्यर्थियों की शर्ट निकलवा कर परीक्षा दिलवाई गई तो महिला अभ्यर्थियों की चूडिय़ां, कानों की बाली, दुपट्टाउतरवाया गया। उसके बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।