सीकर/खंडेला. नकाबपोश चोरों ने कस्बे के वार्ड 17 में स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर उसमे रखे 60 पीपे तेल के चोरी कर ले गए। नकाबपोश चोरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गोदाम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार कस्बे के व्यापारी शंकरलाल पंसारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अज्ञात चोर उसके गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखे सरसों के तेल के 55 पीपे व रिफाइंड तेल के पांच पीपे चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इससे पूर्व भी कस्बे में पिछले एक महीने में चोरी की एक छठवीं घटना है जिसको लेकर कस्बेवासी पुलिस गश्त को लेकर सवालिया निशान उठा रहे हैं।