
राजस्थान में यहां बीसीएमएचओ सहित 35 कोरोना पॉजिटिव मिले, 40 हुए स्वस्थ
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिनमें मलिकपुर के एक ही परिवार के 10 तथा श्रीमाधोपुर के एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4 हजार 846 हो गई। जबकि बुधवार को 73 कोरोना मरीज स्वस्थ होने पर स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा भी चार हजार पार होकर 4061 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि 83.80 फीसदी रिकवरी दर के के बीच जिले में अब 747 मरीज उपचाराधीन है। जिनका सांवली स्थित कोविड सेंटर के अलावा विभिन्न स्थानों पर उपचार चल रहा है। बुधवा को मिले कोरोना मरीजों के भी उपचार के साथ प्रभावित इलाकों में सैंपलिंग, सर्वे और सेनिटाइजेशन की कवायद की गई है।
यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
सीएमएचओ डा. अजय चौधरी के अनुसार बुधवार को सीकर शहर में 14 कोरोना मरीज मिले। जबकि खण्डेला ब्लॉक में 13, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 11, नीमकाथाना ब्लॉक में आठ, दांतारामगढ़ में सात, फतेहपुर व पिपराली ब्लॉक में चार- चार तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में तीन कोरोना मरीज मिले।
एक ही परिवार के 5 पॉजिटिव
श्रीमाधोपुर। ब्लॉक में बुधवार को एक ही परिवार के पिता पुत्र सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मिले। बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 24 निवासी एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत 2 वर्षीय बच्ची व 60 वर्षीय महिला सहित 5 कोरोना पॉजिटिव आये है। वहीं कंचनपुर गावं के पिता-पुत्र, पति-पत्नी व मां बेटी तथा ढाल्यावास में 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव आई है।
एक ही परिवार के 11 पॉजिटिव
बावड़ी। गांव के नजदीकी मलिकपुर गांव में बुधवार को एक ही परिवार के 11 जने कोरोना संक्रमित मिले। जाजोद सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र लाटा ने बताया कि इस परिवार के एक सदस्य को सांस की तकलीफ हुई थी। जो जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 10 जने ओर कोरोना पॉजिटिव मिले।
504 नए सैंपल लिए
सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिलेभर से 504 नए सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 92 हजार 268 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 86 हजार 222 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
Published on:
07 Oct 2020 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
