
सीकर। सीकर में बुधवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर घायल हो गए। हादसा करीब शाम 7.30 बजे खाटू से पांच किलोमीटर पहले चौंमू पुरोहितान में हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आठ गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रींगस थाना क्षेत्र के चौंमू पुरोहितान के पास मिनी बस और जीप में आमने सामने की भिड़त हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीन शवों को खाटू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और चार शव रींगस अस्पताल में रखवाए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गौरतलब है कि बीकानेर जिले के देशनोक में मंगलवार को श्रद्वाओं की जीप और मिनी बस में भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे में जीप सवार चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
Updated on:
13 Nov 2019 10:10 pm
Published on:
13 Nov 2019 09:10 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
