23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाट समाज की 700 प्रतिभाओं को मिला सम्मान, जाट मुख्यमंत्री के लिए ‘रण थंभ‘ का हुआ आह्वान

सीकर. जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रामलीला मैदान में हुआ। वीर तेजा सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रों की 700 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 20, 2023

जाट समाज की 700 प्रतिभाओं को मिला सम्मान, जाट मुख्यमंत्री के लिए ‘रण थंभ‘ का हुआ आह्वान

जाट समाज की 700 प्रतिभाओं को मिला सम्मान, जाट मुख्यमंत्री के लिए ‘रण थंभ‘ का हुआ आह्वान

सीकर. जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रामलीला मैदान में हुआ। वीर तेजा सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रों की 700 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं को तराशने वाले शिक्षण संस्था संचालकों को भी ‘कौम के कोहिनूर‘ सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज को अपराध से दूर रहकर एकजुटता के साथ 36 कोम को साथ लेते हुए सूबे में जाट मुख्यमंत्री बनाने के लिए ‘रण थंभ‘ ठोकने की बात कही। डा. नेकीराम आर्य के ‘थाली भरकर ल्याई रे खीचड़ों के‘भक्ति गीत से सजे कार्यक्रम में तेजाजी महाराज, भक्त धन्ना जाट व करमा बाई को याद कर जाट एकता को आध्यात्मिक बल भी दिया गया। कार्यक्रम में कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पूर्व आईएएस राधेराम गोदारा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, डीआईजी प्रीति चंद्रा, निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष बीएल रणवां, सेवानिवृत ले. कर्नल एसपीएस कटेवा, पूर्व एडीएम सुखराम खोखर, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल तथा पिपराली प्रधान मनभरी मुख्य अतिथि रहे। वीर तेजाजी के रह- रहकर लगते जयकारों के बीच सभी वक्ताओं ने ‘एकजुटता‘ ही केंद्र में रखा। कार्यक्रम का समापन दादू आश्रम के महंत प्रकाश दास महाराज के तेजा गायन से हुआ।

पार्टी से ऊपर हो समाज, तो बनेगा हमारा मुखिया: डूडी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डूडी ने कहा कि जाट समाज हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहा है। लेकिन युवाओं का अपराध की तरफ भटकना भी कचौट रहा है। ऐसे में युवाओं को सही दिशा देकर इस कमी को दूर करना समाज का पहला बड़ा काम है। इसके साथ प्रदेश के विकास के लिए जाट समाज को मुख्यमंत्री भी बनाना है। इसके लिए सभी जाट नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के लिए एक जाजम पर आना होगा। तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा और पेपर लीक जैसे प्रकरण भी रुकेंगे। रणथंभौर से जुड़ी जाट वीरगाथा बताते हुए उन्होंने कहा कि जाट उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ‘रण थम‘ ठोकना होगा। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी एकता की तरफ बढ़ भी रही है। लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने प्रोत्साहन के जरिए समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए वीर तेजा सेना के कार्यक्रम को नजीर बताते हुए ऐसे आयोजन आगे भी जारी रखने की बात कही।

बच्चों को मशीन ने मनुष्य बनाएं, युवाओं को अपराध से रखें दूर: प्रीति चंद्रा
डीआईजी प्रीति चंद्रा ने नई पीढ़ी के लिए सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए अंतरआत्मा में बिठाकर बाकी सब चीजें बाहर निकाल निश्चय बुद्धि से मेहनत करने की बात कही। अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को मशीन बनाने की बजाय संस्कार देकर अच्छा मनुष्य बनाए। अपराध की तरफ बढ़ती युवाओं की प्रवृत्ति को गंभीर बताते हुए उन्हें सही दिशा में लाने में सहयोग के लिए मौजूद लोगों से हाथ भी ऊपर उठवाया। इसके लिए खुद भी हर संभव मदद करने की बात कही। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां व पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने भी समाज की एकजुटता पर बल देते हुए प्रतिभाओं को मेहनत व लगन से आगे बढ़ते रहने की बात कही। बीएल रणवां ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल व बोर्ड परीक्षा में सत्रांक व्यवस्था को प्रतिभाओं के साथ छलावा बताते हुए परीक्षा से वस्तुनिष्ठ प्रश्न व सत्रांक व्यवस्था खत्म करने की मांग मंच से उठाई।

तेजा दशमी से पहले प्रदेशभर में कार्यकारिणी का विस्तार
वीर तेजा सेना के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक श्रीराम बिजारणियां ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तेजा दशमी तक पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करने की घोषणा की। बिजारणियां ने कहा कि संगठन समाज के विकास के साथ 36 कौम को साथ लेकर देश व प्रदेश की उन्नति के लिए काम करेगा। कहा, सबके सहयोग से हमेशा वही काम करेंगे, जिससे समाज की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी। कार्यक्रम के बेहतर संयोजन के लिए वक्ताओं ने श्रीराम बिजारणियां व वीर तेजा सेना प्रदेश मंत्री सचिन पिलानियां की सराहना भी की।

ये रहे कौम के कोहिनूर
कार्यक्रम में पीसीपी चेयरमैन पियूष सुंडा, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, एलएन एकेडमिक प्रमुख सुरेन्द्र सारण, केशवानंद शिक्षण समूह निदेशक रामनिवास ढाका, एसबीएस निदेशक विजेंद्र पचार, निजी शिक्षण संस्था संघ अध्यक्ष बीएल रणवां, पूर्व अध्यक्ष जगन सिंह चाहर, भारतीय शिक्षण समूह चेयरमैन हरिराम रणवां, अनूप चौधरी, दिनेश मील, महावीर हुड्डा, शंकर जाखड़, राजकुमार महला, गंगाधर बधाला, रवि बिजारणियां सहित कई लोगों को कौम के कोहिनूर सम्मान से नवाजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाषा रणवां, संजीदा ढाका व कार्यक्रम संचालक सरोज लॉयल को नारी शक्ति के रूप में सम्मानित किया गया।

700 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जाट सम्मान समारोह में समाज की 700 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारी, शहीद वीरांगना, नवाचारी किसान, भामाशाह, प्रथम श्रेणी शिक्षक, नीट व जेईई टॉपर तथा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाएं शामिल रही।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गिठाला, पवन ढाका, धर्मेन्द्र गिठाला, ओंकार मूंड, रामचंद्र सुंडा, काना राम जाट, शंकर जाखड़, रामस्वरूप सेवा, रामचंद्र भूकर, शिवभगवान बगडिय़ा, अनिल सेवदा, मनोज भूरिया, मनोज पचार, संदीप सेवदा, अभिषेक रुलानियां, सुनिल भदाला, महेन्द्र फागलवा, ताराचंद भूकर, कुलदीप रणवां, रोशन चौधरी, महेन्द्र कुड़ी, रामचंद्र बगडिय़ा, मुकेश मूंड, दर्शन थोरी, अमरचंद धींवा, रणवीर खीचड़, राजू भीचर, अभिलाषा रणवां सहित हजारों लोग मौजूद रहे।