17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: लूट की योजना बनाते 8 गिरफ्तार, हथियार जब्त

शराब ठेके पर लूट की बना रहे थे योजना, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 06, 2022

Crime News: लूट की योजना बनाते 8 गिरफ्तार, हथियार जब्त

Crime News: लूट की योजना बनाते 8 गिरफ्तार, हथियार जब्त

सीकर/खाटूश्यामजी. पुलिस ने शराब ठेके को लूटने की योजना बना रहे 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार व दो गाड़ियां जब्त की हैं। आरोपी हनुमानपुरा तिराहा मंडा रोड से सांवलपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते में एक खेत के पास दो कैंपर गाड़ियों के पास लूट की योजना बना रहे थे।सूचना पर पुलिस ने घेरकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि आरोपी गोवटी निवासी भगवान सहाय पुत्र कजोड़ मल (45) व सोनू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह (21), रींगस का लापुवां गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जिल्या पुत्र सागरमल (35), सीकर के देवीपुरा का निवासी तेजपाल सिंह (20), डूकिया निवासी सिद्धार्थ पुत्र भंवर सिंह (30), भैरूंपुरा निवासी श्रवण सिंह पुत्र केशव देव (32), गोरिया की सामोता की ढाणी निवासी श्रीराम पुत्र सुल्तान सिंह (21) व चंदपुरा गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र रामचंद्र है। आरोपियों के पास से दो कैंपर गाड़ी, पांच जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो लोहे की रॉड, दो लोहे की पाइप, दो बांस की लकड़ी के डंडे भी बरामद किए हैं।

पुलिस को देख भागे बदमाश, घेरकर दबोचा

खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांवलपुरा सीमेंटेड रोड पर कैंपर सवार कुछ बदमाश संदिग्ध हालत में खड़े हैं। सूचना पर वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची तो वहां दो कैंपर गाडिय़ां खड़ी थी। जिनके बीच कुछ बदमाश रात को ही शराब ठेके को लूटने की बात कर रहे थे। पुलिस को देखा तो वे कैंपर में सवार होकर भागने लगे। आरोपियों को पीछाकर घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास बंदूक व लूट के इरादे से लाए गए अन्य हथियार बरामद हुए। इस पर उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनकी गाड़ी व हथियार जब्त कर लिए गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एक बिना नम्बर की कैंपर, दूसरी के नम्बर छिपे हुए

आरोपियों से दो कैंपर जब्त की गई है। जिनमें से एक बिना नम्बरों की थी। जबकि दूसरी के आगे व पीछे की नम्बर प्लेट मिट्टी से ढकी गई थी। इन्हीं दोनों कैंपर के बीच में खड़े होकर आरोपी शराब ठेका लूटने की योजना बना रहे थे

श्रवण सीकर का हिस्ट्रीशीटर

लूट की साजिश करते पकड़े गए आरोपियों में श्रवण सिंह जाट सीकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर दादिया, मुकंदगढ़ (झुंझुनू), रानोली, सदर सीकर, राजियासर (गंगानगर), कोतवाली सीकर व जयपुर में लूट, मारपीट, हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज है। इसके अलावा राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू निवासी चंदपुरा पर सीकर, रानोली, पाटन, माण्डल जिला भीलवाड़ा में लूट, मारपीट के मुकदमें दर्ज है। वहीं जितेन्द्र उर्फ जिल्या निवासी लांपुवा पर रींगस, खाटूश्यामजी पर सात मुकदमे दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड पता कर रही है।