15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति 2018 से पहले ही सीकर में पतंग ने काट दी बच्चे की जिंदगी की डोर

दोपहर 12.40 बजे पंतग लूटने के चक्कर में आठ साल के बालाक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पतंग कटकर बहड़ सर्किल की तरफ आ रही थी

2 min read
Google source verification
kite news sikar

सीकर. मकर संक्रांति से पहले हादसे ने सीकर में एक परिवार की खुशियां छीन ली। जिला मुख्यालय पर रामलीला मैदान इलाके में बहड़ सर्किल के पास शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पतंग ने एक बच्चे की जिंदगी की डोर काट दी। हुआ यूं कि दोपहर 12.40 बजे पंतग लूटने के चक्कर में आठ साल के बालाक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पतंग कटकर बहड़ सर्किल की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बच्चा पतंग को लूटने के प्रयास में भागता हुआ एक स्कूटी से टकरा गया।

इस दौरान बच्चा सडक़ पर गिर गया और इसके बाद वह पास से गुजर रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया। बच्चा मोटरसाइकिल के रिम में फंस गया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटे आई। आस-पास के लोग उसे एसके अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

कच्ची बस्ती का था बच्चा

हादसे के बाद सडक़ खून से लाल हो गई। लोगों ने बताया कि बच्चा कच्ची बस्ती का रहने वाला था। फिलहाल उसकी पुख्ता शिनाख्त नहीं हो पाई है। लोगों ने यह भी बताया मकर सक्रांति पर शहर में अनेक बच्चे पतंगों के चक्कर में इस तरह से जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं।


बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

रींगस. भोपतपुरा बस स्टैण्ड के पास लोक परिवहन बस ने सडक़ पार कर रहे एक बुर्जुग व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में बुर्जुग गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया। सीएचसी में चिकित्सकों की हड़ताल के चलते बुर्जुग को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया और निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे एक लोक परिवहन बस ने सडक़़ पार कर रहे 70 वर्षीय बुर्जुग को टक्कर मार दी थी। बुर्जुग की पहचान न होने के चलते शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद लोकपरिवहन बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है।