21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch : 600 फीट ऊपर मौत को हराकर लौटी 80 वर्षीय चुन्नी देवी, बताया आंखों देखा हाल

Watch : 600 फीट ऊंची पहाड़ी पर खाई की तरफ गिरते हुए आधी लटक चुकी जीप को देखकर गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की सांसें फूल गई।

4 min read
Google source verification
Watch : 600 फीट ऊंची पहाड़ी पर खाई की तरफ गिरते हुए आधी लटक चुकी जीप को देखकर गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की सांसें फूल गई।

600 फीट ऊपर मौत को हराकर लौटी 80 वर्षीय चुन्नी देवी, बताया आंखों देखा हाल

जीणमाता.

Jeep Hanging Over mountain : 600 फीट ऊंची पहाड़ी पर खाई की तरफ गिरते हुए आधी लटक चुकी जीप को देखकर गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की सांसें फूल गई। पता चला कि खाई की तरफ गिरने वाली जीप में 80 साल की बुजुर्ग महिला भी सवार है तो श्रद्धालु दौडकऱ जीप के आगे के हिस्से के लूम गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जीप को खाई में गिरने से पहले ही रोक लिया तथा उसमें सवार महिला को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


जानकारी के अनुसार सालासर के पास स्थित चारण की ढाणी के जेठाराम का परिवार जीणमाता ( jeenmata Dham Sikar ) के दर्शनों के लिए जीप लेकर जीणमाता धाम पहुंचा था। नीचे जीणमाता के दर्शनों के बाद परिवार के लोगों ने पहाड़ी स्थित काजल शिखर ( Kajal Sikhar ) के दर्शनों की इच्छा जताई तो सब लोग जीप में सवार होकर काजल शिखर की पहाड़ी तक पहुंच गए। करीब 600 फीट ऊंचाई पर जाने के बाद आगे का रास्ता सीढिय़ों से तय करने के लिए परिवार के जीप से उतर गए और पैदल ही दर्शन के लिए रवाना हो गए।

जबकि जीप में सवार परिवार की 80 वर्षीय बुजुर्ग चुन्नी देवी ( 80 Year Old Chunni Devi ) ने जब पैदल चलने में असमर्थता जताई तो परेशानी की वजह से उसको परिवार के लोग जीप में पीछे की सीट पर ही छोड़ कर काजल शिखर की तरफ चल दिए। परिवार के लोगों ने कुछ दूरी ही पैदल तय की थी कि अचाकन खड़ी जीप का गेयर छिटक जाने से वह पहाड़ी पर पीछे की तरफ जाने लगी। इधर, पहाड़ी पर बनी सडक़ पर उल्टी चलती जीप को देखकर यहां मौजूद बाकी श्रद्धालु भी सकते में आ गए।

तेज गति से खाई की तरफ देखकर जेठाराम के परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। सब लोगों ने जीप के पीछे दौड़ लगा दी। गनीमत रही कि पहाड़ी पर बनी सुरक्षा दीवार को भेदती हुई नीचे खाई में गिरती। इससे पहले ही सुरक्षा दीवार के एक हिस्से ने जीप के आगे के हिस्से को रोक दिया और जीप आधी खाई में झूलने लगी। इसी दौरान बुजुर्ग महिला के परिजन और दर्जनभर श्रद्धालुओं ने जीप के आगे के हिस्से को पकड़ अपनी तरफ झुका लिया और बड़ी मशक्कत से उसका दरवाजा खोल महिला को भी गिरने से पहले ही बाहर निकाल लिया। तब कहीं जाकर लोगों के जान में जान आई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से खाई की तरफ लटक रही जीप को भी वहां से हटा लिया।

आंखों देखा हाल....मां जीण भवानी ने बचा लिया
म तो जीप मा,य बैठी ही। बेरो कौनी कद मा,य जीप चाल पड़ी। घरका तो सगळा उतर ग्या हां। म मा,य ऐकली ही। जीप लुढक़ खाई काणी जाण लाग्यी। जीप मा,य लाग्यो पाइप न कसकै पकड़ ली। पहल्या तो लाग्यो आज मौत पॉकी है। बाद में मां जीण भवानी न याद करौ। अतरा में घणा सारा मिनख भाग आ,या और जीप न आगै स पकडकऱ बैठगा। घंटोभर काळजौ धडक़ बो करौ। बाद में सगळा मिल खाई में लटकरी जीप ने बारै काड़ली। आज तौ मां जीणने बचा लियौ। जय माताराणी की। (जैसा की मौत को मात देकर लौटी बुजुर्ग महिला चुन्नी देवी ने बताया।)

Read More :

Watch : राजस्थान में 600 फीट ऊंचे पहाड़ से खाई की ओर लटकी जीप, बचाव में जीप को आगे से पकड़ बैठ गए लोग


मौत को हराकर लौटी
घटनाक्रम की खास बात यह रही कि जीप में अकेली सवार 80 वर्षीय चुन्नी देवी सडक़ के पीछे की तरफ तेज गति से उल्टी लौट रही गाड़ी को देखकर एक बारगी तो घबरा गई। गिरने से बचने के लिए वह मजबूती के साथ सीट तथा जीप के अंदर लगे लोहे के एंगल को पकड़ कर बैठ गई। हादसे में बाल बाल बचने वाली बुजुर्ग चुन्नी देवी को जब लटकी जीप से सुरक्षित बाहर निकाला गया तो वह बेखौफ नजर आई। मौत को हराने के बाद भी उसके चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं थी। हालांकि जीप से बाहर निकालने के बाद उसका कहना था उसने मौत को करीब से देखा तो मन ही मन मातारानी का नाम भी लेती रही और मौत को हराकर अपने परिवार के पास वापस जिंदा लौट आई। चुन्नी देवी का कहना था कि जीप अंदर से लॉक हो जाने के कारण वह उसका गेट नहीं खोल पाई थी। इधर, महिला और जीप दोनों को सुरक्षित बचा लेने के बाद पहाड़ी माता के जयकारों से गूंज उठी। श्रद्धालुओं का मानना था कि जांको राखे सांईया मार सके ना कोय।


कसकर पकड़े रखी जीप
हादसे के बाद गाड़ी को थामने पहुंचे परिवारजनों ने पत्थरों में अटकी गाड़ी का एक छोर 40 मिनट तक कस कर पकड़े रखा और क्रेन मंगवाने का आग्रह करते रहे। इसके बाद वार्ड पंच राजकुमार खींची व अन्य लोग रेटा से क्रेन लेकर आए और बाद में लटकती जीप को सीधा निकाला जा सका। जीणमाता पुलिस चौकी प्रभारी रामस्वरूप लोबिच भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।


बड़ा हादसा होने से बच गया और जीप में सवार महिला को भी बाहर निकाल लिया गया था। क्रेन मंगवा कर जीप को सुरक्षित सडक़ पर खड़ा कर श्रद्धालुओं के हवाले कर दिया था। घटना में किसी के चोट नहीं लगी है। -पवन चौबे, थानाधिकारी, रानोली