
राजस्थान में यहां कोरोना से फिर एक मौत, 42 नए पॉजिटिव
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक हलवाई व सरकारी कर्मचारियों सहित 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के अनुसार सबसे ज्यादा मरीज सीकर शहर में 24 मिले हैं। इसके बाद लक्ष्मणगढ़ से 18, पिपराली से 15, खंडेला से 10, श्रीमाधोपुर से आठ, नीमकाथाना व फतेहपुर पांच-पांच, कूदन में तीन व दांतारामगढ़ ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2553 हो गई है। वहीं, रविवार को कोविड अस्पतालों से कुल 62 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। जिसके बाद स्वस्थ मरीजों की संख्या 1886 पहुंच गई।
दो कर्मचारियों सहित आठ पॉजिटिव
श्रीमाधोपुर। ब्लॉक में रविवार को दो सरकारी कर्मचारियों समेत 8 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी हुई है। बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने बताया कि श्रीमाधोपुर में वार्ड 9,12, 22 में 1-1 व्यक्ति तो वार्ड 14 में दो लोग कोरोना पोजिटिव आये हैं। साथ ही अजीतगढ़ में 2 कर्मचारी व महरोली में 1 पॉजिटिव मिला है।
रानोली में हलवाई सहित चार पॉजिटिव
रानोली. पिपराली ब्लॉक के रानोली इलाके में रविवार को एक मिठाई विक्रेता सहित चार जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया मिठाई विक्रेता के पास कई कारीगर भी काम करते हैं। इससे स्थिति भयावह हो सकती है। उधर तीन जने सांगरवा पीएचसी में संक्रमित पाए गए हैं। सभी को सीकर रैफर किया गया है।
641 का उपचार, 547 नए सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले के 641 मरीजों का कोविड अस्पतालों में अब भी उपचार चल रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 73 हजार 599 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 70 हजार 429 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 155 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। रविवार को जिले में 116 सैम्पल लिए गए हैं।
शहर में हुआ स्प्रे
इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को सीकर शहर में नगर परिषद की ओर से हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में इस दौरान नगर परिषद की टीम वायरस रोधी स्प्रे का छिड़काव करती नजर आई।
Updated on:
23 Aug 2020 08:30 pm
Published on:
23 Aug 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
