18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुनून: 8वीं पास युवा ने 22 माह में किए 13 आविष्कार

सीकर. कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने युवाओं को इनोवेशन करने, नए-नए आविष्कार करने, मेड इन इंडिया जैसे संदेश दिया। आठवीं कक्षा तक पढ़े जोधपुर जिले के रोडेजी की ढ़ाणी कोलू पाबूजी के रहने वाले सामान्य ग्रामीण युवा वैज्ञानिक गणपत सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री के संदेश से प्रेरित होकर घर पर ही कबाड़ व अन्य तकनीकी संसाधनों से कुछ नया करने की मुहिम शुरू की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Aug 20, 2022

जुनून: 8वीं पास युवा ने 22 माह में किए 13 आविष्कार

जुनून: 8वीं पास युवा ने 22 माह में किए 13 आविष्कार

सीकर. कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने युवाओं को इनोवेशन करने, नए-नए आविष्कार करने, मेड इन इंडिया जैसे संदेश दिया। आठवीं कक्षा तक पढ़े जोधपुर जिले के रोडेजी की ढ़ाणी कोलू पाबूजी के रहने वाले सामान्य ग्रामीण युवा वैज्ञानिक गणपत सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री के संदेश से प्रेरित होकर घर पर ही कबाड़ व अन्य तकनीकी संसाधनों से कुछ नया करने की मुहिम शुरू की। गणपत सिंह ने 22 महीने में 13 आविष्कार किए जो भारतीय सेना सहित अन्य क्षेत्रों के लिए काफी अनूठे है। 13 इनोवेशन देश के प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए 11 अगस्त को ही जोधपुर से दिल्ली के लिए 650 किलोमीटर पैदल मार्च शुरू कर दिया। एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि पैदल मार्च करते हुए पालवास पहुंचने पर ग्रामीणों ने करणी माता मंदिर में राठौड़ का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गणपत सिंह ने बताया कि सभी आविष्कारों को खरीदने के लिए देश विदेश की कई कंपनियों से करोड़ों रूपए का ऑफर मिला। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुमेर सिंह शेखावत, कैप्टन गिरधारी सिंह, गणपत सिंह तेतरवाल, कंवरपुरा सरपंच गोवर्धन लाल बाजिया, बिंज्यासी सरपंच जितेंद्र सिंह, उप सरपंच गोपाल सिंह, समाजसेवी जानकीप्रसाद इंदौरिया, राम सिंह पिपराली, शंकर सिंह उग्रावत, चतुर्भुज कुमावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, भाजपा नेता विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
सीकर. दादिया थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी खोरी ब्राह्मणान गांव का निवासी मनोज कुमार कल्याण पुत्र शंकरलाल कल्याण है। राणोली निवासी भगवानाराम ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी छोटी ***** सुमन की शादी करीब छह वर्ष पहले मनोज कल्याण के साथ की गई थी। मनोज व उसकी मां संतोष देवी शादी के बाद से ही दहेज के प्रताड़ित व मारपीट करते थे। 14 अगस्त की रात इन्होंने सुमन की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।