24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से फिर 9 मौत, 528 नए पॉजिटिव

(9 deaths from Corona again. 528 new positives in sikar) राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को भी कोरेाना संक्रमित 9 जनों की मौत की पुष्टि हुई। जबकि 528 नए मरीज मिलने के साथ 342 पूर्व संक्रमित स्वस्थ हुए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

May 04, 2021

कोरोना से फिर 9 मौत, 528 नए पॉजिटिव

कोरोना से फिर 9 मौत, 528 नए पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को भी कोरेाना संक्रमित 9 जनों की मौत की पुष्टि हुई। जबकि 528 नए मरीज मिलने के साथ 342 पूर्व संक्रमित स्वस्थ हुए। जिनके सहित जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 996 हो गई। वहीं, कोरोना से कुल मौतों का ग्राफ भी बढ़कर 192 पहुंच गया।

पांच महिलाओं सहित 9 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से पांच महिलाओं सहित 9 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सीकर शहर के विकास कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय महिला व श्रीमाधोपुर के बगलिया का बास की 80 वर्षीय महिला की मौत 30 अप्रैल को सांवली कोविड अस्पताल में हुई। खण्डेला के चौकड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला व खंडेला के ही 61 वर्षीय मरीज की एक मई, पिपराली की 65 वर्षीय महिला, श्रीमाधोपुर क्षेत्र के चौमूं पुरोहितान गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा श्रीमाधोपुर ब्लॉक के ही पृथ्वीपुरा गांव के 52 वर्षीय मरीज की दो मई को मौत होना सामने आया। इसी तरह फतेहपुर के रामसीसर गांव की 20 वर्षीय युवती और पिपराली के राजपुरा गांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग की 3 मई को कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है।

सीकर शहर में 150 पॉजिटिव
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में सबसे ज्यादा 150 कोरोना मरीज मिले। इसके अलावा फतेहपुर क्षेत्र में 70, खण्डेला ब्लॉक में 60, कूदन क्षेत्र में 21, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 71, नीमकाथाना ब्लॉक में 8, पिपराली क्षेत्र में 30, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 69 और दांता क्षेत्र में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 67 हजार 578 सैम्पल लिए गए। इनमें से 10 हजार 965 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 52 हजार 818 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 3 हजार 759 सैम्पल की जांच लंबित हैं।

अब तक 2.28 लाख से अधिक सैम्पलों की हुई जांच
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 28 हजार 704 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 20 हजार 426 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 13 हजार 238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को जिलेभर में 2407 सैम्पल लिए गए है। दांता ब्लॉक में 389, फतेहपुर में 108, खण्डेला में 200, कूदन में 195, लक्ष्मणगढ में 276, नीमकाथाना में 155, श्रीमाधोपुर में 232 व सीकर में 593 लोगों के सैम्पल लिए गए हंै।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग