2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद अमराराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ काेतवाली थाना सीकर में मामला दर्ज

सीकर सांसद अमराराम के खिलाफ वक्फ बोर्ड बिल के बहाने सोशल मीडिया में अभद्र और सांप्रदायिक टिप्पणी करने व अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sikar police

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

सीकर. सीकर सांसद अमराराम के खिलाफ वक्फ बोर्ड बिल के बहाने सोशल मीडिया में अभद्र और सांप्रदायिक टिप्पणी करने व अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी ने सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पार्टी सचिव मंडल सदस्य रामरतन बगड़िया ने सीकर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा में बताया गया है कि आरोपी एडवोकेट जीडी एस सीकर ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर सांसद अमराराम के खिलाफ कई अर्नगल बातें लिखी गई है। आरोपी ने यह भी लिखा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ 232 वोट में से एक वोट सीकर के महागठबंधनकी सीपीआई (एम) पार्टी के सांसद अमराराम का भी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व से जब से संसद में वक्फ बिल आया है, सांप्रदायिक तत्वों ने समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने का कुतसिद्ध प्रयास किया।

सोशल मीडिया पर वायरल

आरोपी ने लिखा कि सांसद ने जनभावना को आहत करने व जनभावना भड़काने और साम्प्रदायिक सदभावना बिगाड़ने का काम किया है। हालांकि आरोपी ने बाद में उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया लेकिन यह तब तक काफी वायरल हो गया था। लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट खींचकर रख लिए और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई विधाधरसिंह को दी गई है।