
सीकर. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली थाना के सामने स्थित कट पर गुरुवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार रानोली थाना के सामने स्थित कट पर एक जीप व कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में आई टेन गाड़ी में सवार फारूक अली (50 वर्ष), उसकी पत्नी बेबी बानो (47 वर्ष), अल्फेज (12 वर्ष), शाहिबा(11वर्ष) व मुबारिक अली (25 वर्ष) निवासी झोटवाड़ा जयपुर घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को रानोली 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों ने बेबी बानो को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य सभी को उपचार के लिए सीकर रैफर कर दिया। बाद में सीकर में उपचार के दौरान फारूक अली की भी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को सीकर से जयपुर रैफर किया गया है, जहां एसएमएस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पति-पत्नी की मौत की सूचना परिवार को दी गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के बाद अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने गंभीर घायलों को रेफर करने के दौरान एंबुलेंस में शिफ्ट करवाने में मदद की।
Published on:
10 Apr 2025 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
