
सीकर. थोई गांव में बुधवार को जमीन के झगड़े में दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस ने छह महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं एक पक्ष की अमिषा प्रजापत ने पुलिस अधीक्षक सीकर को परिवाद देकर कहा है उनके परिवार के लोगों ने दो माह पहले थाने के हैडकांस्टेबल महेश यादव व दलाल पवन यादव को रिश्वत मांगने पर एसीबी से पकड़ वाया था। पवन यादव के परिवार के लोग उन पर एसीबी में बयान बदलवाने का दबाव बना रहे हैं।
इसी बात को लेकर उनके घर आकर मारपीट की गई। वहीं थानाधिकारी राजेश गजराज का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिलाएं मिली। पुलिस ने दोनों पक्षों की छह महिलाओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विवाहिता की जल्द हो बरामदगी...
सीकर. विवाहिता की बरामदगी की मांग को लेकर बुधवार को गांव सोला के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि करीब दो महीने पहले गांव सोला में विवाह होने के बाद विवाहिता अपने पीहर घोड़ीवारा आई हुई थी। इसके बाद गांव के एक युवक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर ले गया था। नेछवा पुलिस ने आरोपित के सहयोगी को पकड़ कर वापस छोड़ दिया है।
जबकि मुख्य आरोपित को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। जांच अधिकारी विवाहिता व उसका अपहरण कर ले गए आरोपित की लोकेशन ट्रेस कर पाने में सक्षम साबित नहीं हो रहे हैं। एेसे में पुलिस की कार्यशैली भी संदिग्ध लग रही है। विवाहिता की बरामदगी व आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
Updated on:
28 Dec 2017 11:40 am
Published on:
28 Dec 2017 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
