18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से जबरन शादी कर बलात्कार किया, दो गिरफ्तार

जिले के ग्रामीण थाना इलाके की पुलिस ने बालिका का अपहरण कर जबरन शादी रचाने व बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 21, 2025

Rape Case

प्रतीकात्मक तस्वीर


सीकर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके की पुलिस ने बालिका का अपहरण कर जबरन शादी रचाने व बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका सहयोग करने वाले एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्त में लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को बालिका के भाई ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने आरोप लगाया था कि रामनगर तन नारे निवासी सुनील स्वामी व मालियों की ढाणी तन माजूकोट थाना प्रागपुरा निवासी रिंकू स्वामी और अन्य ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया। इसके जबरन शादी रचाकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अजीतगढ़ के उप पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन व थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मोबाइल से लोकेशन निकाल आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद शुक्रवार को आरोपी सुनील स्वामी व अपहरण में आरोपी की सहायता करने वाले रिंकू स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ के साथ मामले की जांच जारी है।