22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री टोल के लिए एक साथ हुए 16 गांव, जमकर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजमार्ग के अखैपुरा टोल बूथ पर स्थानीय वाहनों को टोल में रियायत की मांग को लेकर आसपास के गांवों के लोगों शुक्रवार को टोल बूथ पर एकत्रित होकर टोल संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
 अखैपुरा टोल बूथ

फ्री का फेरा १६ गांव पहुंचे अखैपुरा

पलसाना.

राष्ट्रीय राजमार्ग के अखैपुरा टोल बूथ पर स्थानीय वाहनों को टोल में रियायत की मांग को लेकर आसपास के गांवों के लोगों शुक्रवार को टोल बूथ पर एकत्रित होकर टोल संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि टोल मैनेजर के छुट्टी पर होने से लोगों की वार्ता तो नही हो सकी लेकिन एक बारगी 16 जनवरी तक टोल दरें पहले की तरह ही यथावत रहेगी और टोल संचालक समीक्षा कर वार्ता करेंगे। इसके बाद ही तय होगा कि वो स्थानीय वाहनों को छूट देंगे कि नहीं। सुबह दस बजे के करीब पलसाना, रानोली, शिश्यूं, लढ़ाणा, अभयपुरा, सांगरवां, जुराठड़ा, वेद की ढाणी, भदाला की ढाणी सहित आसपास की दर्जनभर पंचायतों के लोग टोल बूथ पर जमा हो गए। इस दौरान दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्रसिंह, प्रधान संतोष वर्मा भी लोगों के बीच पहुंच गए और लोगों की मांग पर टोल संचालकों से वार्ता करनी चाही। लेकिन टोल मैनेजर के नही होने से कोई वार्ता नही हो सकी। बाद में टोल पर मौजूद मंगलसिंह ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर 16 जनवरी तक मामले में समीक्षा करने की बात कही है। इस दौरान नायब तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेवसिंह खोखर, पंचायत समिति सदस्य हरलालसिंह, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, रामनारायण बिजारनियां, कैलाश बिजारनियां, बिज्जू जिंजवाडिय़ा सहित कई लोग मौजूद थे।