16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से आए पूजित अक्षत की उतारी आरती

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में क्षेत्र से अधिकाधिक लोगों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से अयोध्या से आए पूजित चावल लेकर रथ यात्रा रविवार को लक्ष्मणगढ़ पहुंची।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Dec 25, 2023

अयोध्या से आए पूजित अक्षत की उतारी आरती

अयोध्या से आए पूजित अक्षत की उतारी आरती

सीकर/लक्ष्मणगढ़. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में क्षेत्र से अधिकाधिक लोगों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से अयोध्या से आए पूजित चावल लेकर रथ यात्रा रविवार को लक्ष्मणगढ़ पहुंची। यात्रा का विहिप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विप्र फाउंडेशन सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के बैनर तले नगर मातृशक्तियों के साथ-साथ भाजपा नेता दिनेश जोशी, नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष मधु दायमा, विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ अर्चना पुरोहित आदि ने भावभीना स्वागत किया। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा डीजे की धुन के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होकर रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर पहुंची। मंदिर परिसर में महंत अशोकदास महाराज के सान्निध्य में पूजित अक्षतों की विशेष पूजा की गई। विशेष पूजा के बाद पीले चावलों को नगर की विभिन्न बस्तियों में आमजन को बांटने के लिए भेजे गए। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि आनंद उत्सव समिति के जिला संयोजक भंवरलाल बीजला, खंड संयोजक सूरजभान बीजला, खंड सहसंयोजक रमेश सोनी, राजेंद्र माटोलिया, पुरुषोत्तम मिश्रा, नरेश शर्मा, कुणाल शर्मा, रतन सिंह बगड़ी, अरुण सैन, आलोक पाराशर, सुरेंद्र इंदौरिया, रामनिवास शर्मा, मनोज शर्मा, अलका शर्मा, रचना बारी, सुमन शर्मा, मंजू माटोलिया, संतोष माटोलिया, राधिका पारीक, कुसुमलता पुजारी, रेखा पुजारी, पूजा नारनोलिया, उमा हरीतवाल, सरिता शर्मा सहित बड़ तादाद में कस्बेवासी उपस्थित थे।

श्रीमाधोपुर. करीब 570 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या में अपने निज मंदिर में विराजित होंगे। इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां ही गुजर गई। अयोध्या में रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की इस सुखद घड़ी के हम सब 22 जनवरी को दर्शन कर सकेंगे। यह बात रविवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत पात्रों को लेकर पहुंचे बाबूलाल ने उपस्थित रामभक्तों को कही। इससे पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत लेकर श्रीमाधोपुर पहुंचे रथ का नगर वासियों ने आरती उतारी। यात्रा को विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति व नगर के लोगों के साथ विधायक झाबर सिंह खर्रा, पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत, श्रीगोपीनाथ मंदिर महंत डॉ मनोहर पारीक ने रथ को जुलूस के रूप में कस्बे में भ्रमण कराया। कस्बेवासियों ने रथ का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के श्री रघुनाथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर महंत बुद्धि प्रकाश जोशी ने आरती उतारी। सभी भक्तों को केसरयुक्त गर्म दूध पिलाया प्रसाद वितरण किया। विहिप के उमाशंकर ठठेरा ने कहा कि आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे जिले में श्रीराम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर अभियान चलेगा। कार्यकर्ता अयोध्या से आए पूजित पीले चावल, अयोध्या राम मन्दिर के चित्र के साथ आमंत्रण पत्र घर घर देंगे। 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाकर प्रसन्नता के साथ पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर मुकेश शर्मा, रवि प्रजापत, अजय मिश्रा, पं. नागरमल लोकनाथका, एड. बाबूलाल शर्मा, बृजेंद्र जोशी, रामजीलाल शर्मा, श्याम सुन्दर मंगलहारा, कन्हैयालाल चोरासिया, अशोक पारीक, डॉ परसुराम भातरा, रामावतार महर्षि, दिलीप सिंह, सतीश कुमावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष तनसुख कुमावत, सत्यनारायण खांण्डल, पंडित नंदकिशोर नांगलका, कृष्ण अवतार तिवाड़ी, सुनील जोशी, बजरंग लाल अमरसरिया, श्यामशरण पटवारी, ओमप्रकाश प्रधान, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।