17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबीवीपी ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर किया प्रदर्शन

एबीवीपी ने कैम्पस में आपातकाल" बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में एबीवीपी इकाई द्वारा शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर आंदोलन प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के दौरान पूर्व मुख्यमं9ी अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ प्रदर्शन कर बड़ी रैली निकाली गई। यह प्रदर्शन इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर के नेतृत्व में किया गया। विकास गुर्जर ने बताया कि आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाकर कैम्पस में आपातकाल लगाया गया। रैली में छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनावों की पुनः बहाली की मांग की।

छात्रसंघ चुनाव बंद कर लोकतंत्र की हत्या की-

एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार में 12 अगस्त 2023 को छात्रसंघ चुनाव को बंद करके लोकतंत्र की हत्या की थी। अब अशोक गहलोत सोशल मीडिया से छात्रसंघ चुनाव करवाने की बात कर राजस्थान के छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। विधार्थी परिषद द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बंद करके कैम्पस में आपातकाल लगाने का छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रसंघ चुनाव को तुरंत प्रभाव से बहाल करें-

इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी की आपसी गुटबाजी के चलते बंद करके छात्र राजनीति की भ्रूण हत्या की है। छात्र राजनीति के भविष्य की प्रथम पाठशाला में कतई स्वीकार्य नहीं है। हम छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग करते हैं। इकाई मंत्री रमेश भींचर ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर एबीवीपी ने सरकार से मांग करते हुए प्रदर्शन किया कि छात्रसंघ चुनाव को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए।

छात्रशक्ति के हक व अधिकार के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी-

जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप सेवदा ने बताया कि समस्त छात्रशक्ति के हक व अधिकार के लिए कैम्पस में छात्रसंघ चुनाव काफी जरूरी है। विधानसभा में देखे जा रहे विभिन्न नेताओं की तरह राजनीति की प्रथम सीढ़ी से देश की राजनीति के लिए नेता तैयार हो सके। इस देश के लोकतंत्र का संरक्षण कर सकें और इस देश का राजनीतिक भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर विभाग संयोजक उत्तम चौधरी, जिला संयोजक दीपिका, संदीप सेवदा, अभिषेक पचार, सतेन्द्र योगी, अभयप्रताप सिंह, नितेश शर्मा, अभिजीत सिंह, कृष्ण सेवदा, राजाराम घील,राजवीर, तेजकरण,अंकित चाहर, अक्षत तिवाड़ी, नितेश खाकोली, अमित पारीक, हेमंत, सतवीर, रेणुका, कुसुम, योगिता व सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।