22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : शेखावाटी में कोहरे का कोहराम, कई वाहन आमने-सामने भीड़े, हादसे में एक छात्र की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

जीरो विजिबिलिटी में अलग-अलग जगह करीब 10 से 15 वाहनों की भिड़ंत हो गई।

2 min read
Google source verification
sikar news

सीकर/चूरू.

शेखावाटी में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। जीरो विजिबिलिटी में अलग-अलग जगह करीब 10 से 15 वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चूरू के सरदारशहर, रतनगढ़, राजलदेसर व सीकर के सालासर में कई वाहन आपस में टकरा गए।

पहला हादसा चूरू के सरदाशहर में हुआ। यहा आसलसर फांटे के पास घने कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 7 वाहनों की आपस में भीड़त हो गई। जिसमें दो रोडवेज की बस, एक स्लीपर कोच और कई कारे शामिल थी। हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दूसरा हादसा राजलदेसर में हुआ। एनएच 11 पर जोरावरपुरा फांटे के पास सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक व पिकअप की आमने-सामने भीड़त हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

रतनगढ़ में एक निजी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमेंं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अुनसार धातरी गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष सैनी कक्षा 12वीं का विद्यार्थी था। वह अपने गांव से पडि़हारा स्कूल जा रहा था। इसी बीच दूसरी तरफ से आ रही निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीकर के सालासर में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह निजी बस व ट्रक की आपस में भीड़त हो गई। हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों का सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल व सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।