दांतारामगढ़. नयाबास में पांच साल पहले हत्या के बाद फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि स्थाई वारंटी नयाबास निवासी कानाराम पुत्र सुल्तान राम है। जिसके सहित पांच लोगों के खिलाफ नयाबास निवासी रामस्वरूप ने भाई मूलचंद की खेत में घुसकर लाठियों से पीटकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले में अन्य आरोपी मदनलाल, भगवानी देवी, कुमारी संगीता उर्फ सुनीता उर्फ सुमन को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। जबकि घटना के बाद से फरार कानाराम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।