scriptAccused of arson in liquor contract arrested | Video: शराब ठेका में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

Video: शराब ठेका में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

locationसीकरPublished: May 27, 2023 10:02:13 am

Submitted by:

Mukesh Kumawat

liquor contract arson नीमकाथाना. खेतड़ी रोड स्थित शराब ठेके में आगजनी की घटना के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Video: शराब ठेका में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार
Video: शराब ठेका में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना. खेतड़ी रोड स्थित शराब ठेके में आगजनी liquor contract arson की घटना के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 19 मई को सिरोही निवासी हनुमंत ने थाना में मामला दर्ज करवाया कि खेतड़ी रोड गौशाला के सामने ठेके पर वह स्वयं व उसका साथी संदीप काम करते हैं। रात को बाइक सवार तीन लोग आए और एक बोतल में आग लगाकर दुकान के अंदर फेंक गए, जिससे दुकान में आग लग गई। आगजनी में बियर की करीब 30 पेटियां व गल्ला जल गया।
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरें कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोडावास निवासी बलकेश उर्फ भाला को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन हत्या के प्रयास, मारपीट, लडाई झगड़ा, पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.