नीमकाथाना. कपिल मंडी में स्थित गुटका व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोपी संजय उर्फ टोनी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 31 मई 2022 को पीडि़त सुभाष अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने उसके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।