
कस्बे में नाबालिगका अपहरण कर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। लोकलाज व आरोपितों के भय के कारण परिवार दो दिन तक मुंह नहीं खोल सका। शुक्रवार को थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवा दिया है। आरोपितों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को नेछवा के ही असलम खां, शरीफ धोबी व मनोज मेघवाल मंगलवार रात को पिकअप जीप में अपहरण कर ले गए।
Read:
आरोपितों ने बालाजी स्टैंड से आगे एक सुनसान बाड़े में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर तीनों ने लड़की के साथ मारपीट भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद उसे घर के पास पटक गए। शुक्रवार को मामला सामने आने पर मोहल्ले के लोगों के साथ आकर पीडि़ता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडि़ता की मेडिकल जांच करवा दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीकर जिले में पिछले पखवाड़े में दुष्कर्म का दूसरा बड़ा मामला है। गत दिनों शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर ने पतासा की गली में सुनसान स्थान पर दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
