24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में डीएम: कई अधिकारियों व कृषि बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

सीकर. विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने को लेकर जिले के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। सम्पर्क पोर्टल पर समस्याओं का समाधान की बात हो या दूसरी योजनाओं की प्रगति की।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Feb 16, 2021

एक्शन में डीएम: कई अधिकारियों व कृषि बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

एक्शन में डीएम: कई अधिकारियों व कृषि बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

सीकर. विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने को लेकर जिले के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। सम्पर्क पोर्टल पर समस्याओं का समाधान की बात हो या दूसरी योजनाओं की प्रगति की। अब तो आंकड़ों में उपलब्धि पेश करने में भी लापरवाही बरती जाने लगी है। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कुछ ऐसा ही नजर आया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे। ऐसे में जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी को उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलक्टर ने सभी अधिकारियों को बैठक में सम्पूर्ण सूचना के साथ उपस्थित रहने एवं विशेष परिस्थिति में अनुपस्थिति की स्थिति में अनुमति प्राप्त कर किसी जिम्मेदार अधिकारी को सम्पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग ओलावृष्टि का सर्वे करवा कर जबाब पेश करें। बीमा कम्पनी से संबंधित प्रकरणों में कृषि विभाग का रेस्पोरेंस मिलना चहिए। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर एक वर्ष पहले कृषि विभाग द्वारा यह जबाब दिया गया था की कृषक बीमा राशि प्राप्त करने का हकदार है, लेकिन सर्वे के बाद भुगतान किया जाएगा। बीमा कम्पनी द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने की स्थिति में उसके विरूद्ध कृषि विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूआईटी द्वारा अवकाश पर होने के बावजूद अन्य अधिकारी को बैठक में नहीं भिजवाने के संबंध में पत्र जारी करने के लिए कहा।

समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस
उन्होंने बताया कि पालनहार योजना में 2433 प्रकरणों का 15 फरवरी तक सत्यापन करवाया जाना था। अध्ययन प्रमाण पत्र के बकाया प्रकरणों की सूची भी भेजनी थी। लेकिन, नहीं भिजवाने पर सहायक निदेशक सामाज कल्याण को स्पष्टीकरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग श्रमिकों के जनवरी 2021 तक के 1153 श्रमिकों के पंजीकरण के प्रकरणों का सत्यापन 28 फरवरी तक करवाए। सालासर सड़क बाइपास पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं पेश की गई है। सहायक अभियन्ता कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक को मेडिकल ट्यूरिजम के लिए खाटूश्यामजी, जीणमाता के पास 50 बीघा भूमि पर आयुर्वेद विभाग द्वारा क्या गतिविधियां की जाएगी सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाने के लिए कहा। सीएमएचओं को लक्ष्मणगढ़ में वन भूमि पर ट्रोमा सेंटर की स्थापना के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पुन: भिजवाने के निर्देश दिए।

संपर्क पोर्टल पर ये हालात
सम्पर्क पोर्टल पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण नगर निकाय 6, पंचायतीराज6, राजस्व 27, जलदाय एक, एवीएनएल दो, पीडब्ल्यूडी 6, सहकारिता के 6 बकाया प्रकरणों पर कार्रवाई बाकी है। ऐसे में अधिकारीसप्ताह में एक बार अपने ऑपरेटर के पास 30 मिनट बैठकर सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण स्वयं देख कर पुराने प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादी से भी संतुष्ट होने के बारे में बात करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सहायक निदेशक राकेश लाटा, डीएफओ भींवाराम चौधरी, सहायक निदेशक आयुर्वेद डॉ. कैलाश पाटोदा, डीटीओ भारती नैथानी, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि सायर मल मीणा, विद्युत नरेन्द्र गढवाल, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग