
सीकर.
बंद के नाम पर अफवाह फैलाने वाले और सोश्यिल मीडिया पर इस तरह के संदेश भेजने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को कोतवाली, उद्योग नगर व सदर थाने में सीएलजी की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें एएसपी डा. तेजपाल सिंह, सीओ सीटी गिरधारीलाल शर्मा, कोतवाल महावीर सिंह राठौड़, एसएचओ राममनोहर, एसएचओ सुरेंद्र सिंह आदि ने शांति समिति व सीएलसजी सदस्यों से कहा कि शहर के सौहार्द और शांति व्यवस्था को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोगों का आगाह किया जाएगा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और इनके पास आयोजित होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी भी वे सबसे पहले पुलिस को बताएं। उल्लेखनीय है कि सोश्यिल मीडिया पर 10 अप्रेल को होने वाले बंद की सूचनाओं को तेजी से फैलाया जा रहा है। इधर, गत बार बंद के दौरान कई जगह हालात बेकाबू हो जाने पर पुलिस अब बंद की घोषणाओं को गंभीरता से भी ले रही है।
रैली निकालेंगे ना होगा प्रदर्शन
नीमकाथाना.
2 अप्रेल को भीम सेना के आह्वान पर भारत बंद के दौरान नीमकाथाना में हुए उपद्रव के मामले को लेकर इस बार पहले से ही 10 अप्रेल को होने वाले भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। अगर कोई व्यक्ति उपद्रव करते हुए पकड़ा गया तो वह सीधा सलाखों के पीछे जाएगा। रविवार को कोतवाली थाना में उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में सर्वसमाज की बैठक हुई। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव, कोतवाल रणजीत सेवदा उपस्थित थे। बैठक में सर्वसमाज के अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि सर्वसमाज की ओर से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रेल को भारत बंद के दौरान सभी व्यापारी वर्ग स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि उस दिन शहर में ना तो रैली होगी ना ही प्रदर्शन होगा और ना ही किसी प्रकार का ज्ञापन दिया जाएगा। बंद के दौरान शहर में ऑटो सुविधा चालू रहेगी। यदि शहर में कोई भी कानून तोडऩे की कोशिश करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा। बैठक में गिरधारी पंसारी,पवन माधोगढ़,प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल,नरेश शर्मा,नरेन्द्र चेतानी, हरि सिंह गोड़ावास,उप प्रधान महेन्द्र मांडियां, फूलसिंह सामोता, देवेन्द्र डांगी, महेश कुमावत, राहुल वशिष्ठ, मुकेश नाड, ननसिंह, रविशंकर शर्मा, महेन्द्र सोमानी, दिलबाग सिंह सहित सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भगत सिंह की नहीं लगेगी मूर्ति
भगत सिंह विचार मंच के सदस्य बलवीर खैरवा ने बताया कि शहर के खेतड़ी मोड़ पर 10 अप्रेल को भारत बंद दौरान भगत सिंह की मूर्ति लगाने की अफवाह है। व्हाट्सअप पर इस प्रकार की अफवाहें चल रही हैं। 10 अप्रेल मंगलवार को भगत सिंह की मूर्ति लगाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। भगत सिंह विचार मंच के सदस्यों ने शहर में शांति व सौहार्द बनाएं रखने की अपील की है।
सुरक्षा चाक चौबंद
कोतवाली थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि 10 अप्रेल को भारत बंद के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस दौरान उपद्रव करने वाले को सख्ती से निपटा जाएगा। शहर में चपे चपे पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया जाएगा। एसडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि सर्वसमाज व व्यापारियों ने मिलकर फैसला किया है,10 अप्रेल को भारत बंद के दौरान शहर के व्यापारी वर्ग स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
Published on:
09 Apr 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
