23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में निकला तेल, ग्रामीणों में मची बाल्टी और ड्रम भरने की होड

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में आज ग्रामीणों में मुफ्त का तेल लूटने की होड मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 17, 2019

राजस्थान के इस गांव में निकला तेल, ग्रामीणों में मची बाल्टी और ड्रम भरने की होड

राजस्थान के इस गांव में निकला तेल, ग्रामीणों में मची बाल्टी और ड्रम भरने की होड

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में आज ग्रामीणों में मुफ्त का तेल लूटने की होड मच गई। दरअसल इस गांव में आज सुबह एक डीजल से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंकर में 12 हजार लीटर डीजल भरा था, जो टेंकर पलटने के बाद निकलकर सड़क पर बहने लगा। जयपुर खेतड़ी स्टेट हाइवे पर हुए हादसे की सूचना जल्द ही नजदीकी गांव और ढाणी में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग बाल्टी, रसोई के बर्तन और ड्रम लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों में डीजल भरने की होड मच गई। आलम यह रहा कि लोगों को स्टेट हाइवे के यातायात का भी ख्याल नहीं रहा। लोगों की भीड़ से रास्ते पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी भीड़ को काबू में नहीं कर सकी। यातायात व्यवस्था ठप्प होती देख नीमकाथाना पुलिस को बुलाया गया। जिसने मौके पर पहुंच भीड़ को तितर बितर कर रास्ता खुलवाया। जानकारी के मुताबिक डीजल से भरा टेंकर जयपुर से गाढाखेड़ा जा रहा था। हादसे में टेंकर चालक के आंखों के पास हल्की चोट आई।