सीकर। दो दिवसीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह योगाभ्यास व प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। प्रभात फेरी जैन भवन से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। जहां प्रशिक्षणार्थियों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद प्रभात फेरी अहिंसा सर्किल होते हुए वापस जैन भवन पहुंची। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सीकर के संयोजक शिव भगवान नागा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आज भी गांधी दर्शन पर चर्चा होगी। दोपहर 3 बजे प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।